‘एंटीलिया’ के पास एसयूवी मिलने का मामला : आरोपी ने इकबालिया बयान दर्ज कराया

By भाषा | Published: July 5, 2021 10:09 PM2021-07-05T22:09:45+5:302021-07-05T22:09:45+5:30

Case of SUV found near 'Antilia': Accused records confessional statement | ‘एंटीलिया’ के पास एसयूवी मिलने का मामला : आरोपी ने इकबालिया बयान दर्ज कराया

‘एंटीलिया’ के पास एसयूवी मिलने का मामला : आरोपी ने इकबालिया बयान दर्ज कराया

मुंबई, पांच जुलाई राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सोमवार को विशेष अदालत को बताया कि दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास एक एसयूवी मिलने और बाद में कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या के मामले में गिरफ्तार मनीष सोनी ने एक मजिस्ट्रेट के सामने इकबालिया बयान दिया है। अंबानी के आवास के पास मिली गाड़ी में विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी।

अदालत को बताया गया कि हालांकि, मजिस्ट्रेट ने ‘‘अनजाने में’’ आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सोनी को सोमवार को विशेष अदालत में पेश किया जाना था।

सोनी के वकील राहुल अरोटे ने कहा, ‘‘हालांकि, सोनी को शाम साढ़े पांच बजे तक पेश नहीं किया जा सका। इसलिए उन्होंने (एनआईए ने) सोनी को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए आवेदन किया क्योंकि आरोपी को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 164 (इकबालिया बयान) के तहत बयान दर्ज कराने के लिए एक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था। उन्हें गलत तरीके से जेल हिरासत में भेजा गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह अवैध है। हमने इसे अदालत के सामने रिकॉर्ड में रखा है कि उन्होंने (एनआईए) सोनी को पेश नहीं किया है और इसलिए उनकी (न्यायिक) हिरासत का अनुरोध नहीं कर सकते हैं।’’ इससे पहले दिन में, एनआईए ने सोनी को विशेष अदालत के समक्ष पेश नहीं किया। जांच एजेंसी ने इसके बजाय अदालत को बताया कि आरोपी को बयान दर्ज करने के लिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था। एनआईए ने आगे कहा कि मजिस्ट्रेट ने सोनी का बयान दर्ज करने के बाद ‘‘अनजाने’’ में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

सोनी और सतीश मोथकुरी को 17 जून को पूर्व ‘‘मुठभेड़ विशेषज्ञ’’ पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा के साथ गिरफ्तार किया गया था। विशेष अदालत ने दोनों को पांच जुलाई तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया।

इस साल 25 फरवरी को अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास ‘एंटीलिया’ के पास एसयूवी बरामद की गयी थी। हिरन मार्च में ठाणे जिले में मृत पाया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case of SUV found near 'Antilia': Accused records confessional statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे