यूपी विधानसभा पहुंचे 5 माननीयों पर चल रहा है हत्या के आरोप में 302 का मामला, 51 फीसदी विधायकों पर दर्ज है आपराधिक केस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 13, 2022 06:04 PM2022-03-13T18:04:16+5:302022-03-13T18:22:40+5:30

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि यूपी चुनाव में जीत दर्ज करने वाले 403 विधायकों में से 5 पर हत्या का और 29 पर हत्या के प्रयास से संबंधित मामला चल रहा है। इतना ही नहीं इस विधानसभा में पहुंचे कुल 403 माननीयों में से 205 (करीब 51 फीसदी) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

case of 302 is going on against 5 honorable people who reached the UP Assembly, 51 percent of the MLAs have criminal cases registered against them | यूपी विधानसभा पहुंचे 5 माननीयों पर चल रहा है हत्या के आरोप में 302 का मामला, 51 फीसदी विधायकों पर दर्ज है आपराधिक केस

यूपी विधानसभा पहुंचे 5 माननीयों पर चल रहा है हत्या के आरोप में 302 का मामला, 51 फीसदी विधायकों पर दर्ज है आपराधिक केस

Highlightsएडीआर के मुताबिक 143 विधायकों ने चुनाव आयोग में दिये अपने हलफनामे में आपराधिक मुकदमों की घोषणा की हैरिपोर्ट के मुताबिक 158 विधायकों पर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण सहित रेप संबंधी मामले दर्ज हैंपांच विधायकों ने खुद के खिलाफ हत्या (आईपीसी की धारा-302) से जुड़ा मामला भी घोषित किया हैं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में पहुंचे 403 नवनिर्वाचित माननीयों में से 205 (करीब 51 फीसदी) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा 5 ऐसे विधायक भी विधानसभा पहुंचने में सफल रहे हैं, जिन पर हत्या का मुकदमा चल रहा है।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि 403 विधायकों में से 143 (36 फीसदी) विधायकों ने चुनाव आयोग में दिये अपने हलफनामे में अपने आपराधिक मुकदमों के बारे में घोषणाएं की हैं।

एडीआर द्वारा जारी एक विश्लेषण रिपोर्ट के अनुसार 158 (39 फीसदी) जीतने वाले विभिन्न दलों के विधायकों पर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध आदि से संबंधित मामले दर्ज हैं। वहीं इस बार पांच ऐसे भी प्रत्याशी विजयी रहे, जिन्होंने खुद के खिलाफ हत्या (आईपीसी की धारा-302) से जुड़े मामले भी घोषित किए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक हत्या के प्रयास से संबंधित मामलों में जीतने वाले कुल उम्मीदवारों की संख्या 29 है, जबकि छह ऐसे भी उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहे, जिनके खिलाफ महिलाओं के प्रति गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं और एक विधायक पर रेप तक का केस दर्ज किया गया है।

एडीआर विश्लेषण के अनुसार, भाजपा के 255 विजयी उम्मीदवारों में से 111 (44 प्रतिशत) ऐसे हैं जिनकी आपराधिक पृष्ठभूमि है, 111 विजयी उम्मीदवारों में से 71 सपा के, रालोद के 8 विजयी उम्मीदवारों में से 7, 6 में से 4 जीतने वाले उम्मीदवार हैं।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 6 विजयी उम्मीदवारों में से 4, अपना दल के 12 विजयी उम्मीदवारों में से 3, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के 2, कांग्रेस के 2 और बसपा के 1 उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं।

वहीं एडीआर रिपोर्ट यह भी बताती है कि भाजपा के 255 नवनिर्वाचित विधायकों में से लगभग 233, सपा के 111 में से 100, अपना दल के 12 में से 9, रालोद के 8 में से 7, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 6, निषाद पार्टी के 6, जनसत्ता दल के 2 विधायक हैं। लोकतांत्रिक, कांग्रेस के 2 और बसपा जीतने वाले 1 उम्मीदवारों ने 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है।

Web Title: case of 302 is going on against 5 honorable people who reached the UP Assembly, 51 percent of the MLAs have criminal cases registered against them

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे