गुजरात में धोखाधड़ी, जालसाजी के लिए मीडिया कंपनी के दो अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: November 15, 2020 16:34 IST2020-11-15T16:34:48+5:302020-11-15T16:34:48+5:30

Case filed against two officials of media company for fraud, forgery in Gujarat | गुजरात में धोखाधड़ी, जालसाजी के लिए मीडिया कंपनी के दो अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

गुजरात में धोखाधड़ी, जालसाजी के लिए मीडिया कंपनी के दो अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

सूरत, 15 नवम्बर गुजरात के सूरत में विज्ञापन राजस्व के लिए सरकारी और निजी एजेंसियों को धोखा देते हुए दो समाचार पत्रों की प्रसार संख्या अधिक दिखाने के वास्ते जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करने के आरोप में एक मीडिया कंपनी के दो अधिकारियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उमरा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आयकर विभाग के एक अधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पी वी एस सरमा और सीताराम अदुकिया के खिलाफ शनिवार को यहां प्राथमिकी दर्ज की गई। ये दोनों एक गुजराती और एक अंग्रेजी दैनिक प्रकाशित करने वाली फर्म के निदेशक हैं।

प्राथमिकी के अनुसार सरमा और अदुकिया ने विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) को अपने समाचार पत्रों की प्रसार संख्या अधिक दिखाने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाए और कंपनी के बहीखातों में झूठी प्रविष्टियों की कथित तौर पर साजिश रची।

सरमा स्थानीय भाजपा से भी जुड़े हुए हैं।

प्राथमिकी में कहा गया है कि इस तरह, उन्होंने 2008-09 से 21 अक्टूबर, 2020 तक सरकार से लगभग 70 लाख रुपये और निजी विज्ञापनदाताओं से दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case filed against two officials of media company for fraud, forgery in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे