कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के द्वारा पीएम मोदी और RSS की तुलना आतंकी से करने को लेकर मामला हुआ दर्ज, गिरफ्तारी संभव

By एस पी सिन्हा | Updated: April 13, 2025 16:52 IST2025-04-13T16:52:25+5:302025-04-13T16:52:25+5:30

कन्हैया कुमार के खिलाफ पटना के कोतवाली थाना में भाजपा की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें उनपर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। भाजपा की ओर से की गई शिकायत में कन्हैया पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

Case filed against Congress leader Kanhaiya Kumar for comparing PM Modi and RSS with terrorists, arrest possible | कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के द्वारा पीएम मोदी और RSS की तुलना आतंकी से करने को लेकर मामला हुआ दर्ज, गिरफ्तारी संभव

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के द्वारा पीएम मोदी और RSS की तुलना आतंकी से करने को लेकर मामला हुआ दर्ज, गिरफ्तारी संभव

पटना: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के द्वारा पीएम मोदी और आरएसएस की तुलना आतंकी से करने को लेकर अब उनकी मुश्किलें बढती जा रही हैं। कन्हैया कुमार पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है। दरअसल, कन्हैया कुमार के खिलाफ पटना के कोतवाली थाना में भाजपा की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें उनपर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। भाजपा की ओर से की गई शिकायत में कन्हैया पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

भाजपा के मीडिया प्रमुख दानिश इकबाल ने अपनी शिकायत में कहा है कि कांग्रेस के महासचिव सह एनएसयूआई प्रभारी कन्हैया कुमार ने एक न्यूज चैनल पर 11 अप्रैल को दिये साक्षात्कार के दौरान देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी व अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। 

कथित आरोप में दानिश ने कहा की कन्हैया ने कहा था कि 'पीएम मोदी संघी हैं और आरएसएस आतंकवादी है। ऐसा कह कर कन्हैया ने दोनों को गाली दिया। उनके इस बजाव्य से देश की करोड़ो जनता की भावना को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा की  देश के प्रधानमंत्री और आरएसएस जैसे संगठन को साक्षातकार के दौरान आतंकवादी कहकर संबोधन करना एक संज्ञेय अपराध है। 

बता दें कि कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बिहार में पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा की। इस दौरान 11 अप्रैल को उन्होंने पटना में सीएम आवास का घेराव करने के लिए यात्रा निकाली। हालांकि कांग्रेस और एनएसयूआई के सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सीएम आवास की ओर बढ़ रहे कन्हैया कुमार को पटना पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया। बाद में उन्हें और अन्य लोगों को थाना ले जाया गया। साथ ही कन्हैया सहित कुल 41 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

पटना में सीएम आवास का घेराव करने में असफल रहे कन्हैया कुमार ने बाद में एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कथित रूप से आरएसएस की तुलना आतंकी संगठन से कर दी थी। साथ ही पीएम मोदी के भी आरएसएस से जुड़े होने पर बड़ा सवाल उठाया। इसी को लेकर अब कन्हैया के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोला है। उनके खिलाफ पटना में शिकायत दर्ज कराई गई है।

Web Title: Case filed against Congress leader Kanhaiya Kumar for comparing PM Modi and RSS with terrorists, arrest possible

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे