जम्मू कश्मीर के डोडा में खाई में गिरी कार, एसपीओ की मौत

By भाषा | Updated: June 24, 2021 21:38 IST2021-06-24T21:38:25+5:302021-06-24T21:38:25+5:30

Car falls into gorge in Jammu and Kashmir's Doda, SPO dies | जम्मू कश्मीर के डोडा में खाई में गिरी कार, एसपीओ की मौत

जम्मू कश्मीर के डोडा में खाई में गिरी कार, एसपीओ की मौत

भद्रवाह/जम्मू, 24 जून जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में बृहस्पतिवार को एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया जिससे उसमें सवार एक विशेष पुलिस अधिकारी की मौत हो गई तथा एक वन रक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया।

भद्रवाह के पुलिस अधीक्षक अब्दुल कयूम ने बताया कि एक ‘स्विफ्ट’ कार भट्यास से गंदोह की ओर जा रही थी जब चालक का एक मोड़ पर वाहन से नियंत्रण हट गश्स और शोरन मोड़ पर कार खाई में गिर गई।

उन्होंने कहा, “पुलिस और एसएसबी कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और दोनों को गंदोह के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति को डोडा के जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में एसपीओ अशोक कुमार की मौत हो गई जो एसपीपी मलिकपोरा में तैनात थे। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान वन रक्षक मोहम्मद अशरफ के रूप में की गई है जो भद्रवाह का निवासी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Car falls into gorge in Jammu and Kashmir's Doda, SPO dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे