दिल्ली में कार डिवाइडर से टकराई, एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: December 26, 2021 18:18 IST2021-12-26T18:18:48+5:302021-12-26T18:18:48+5:30

Car collides with divider in Delhi, one dead | दिल्ली में कार डिवाइडर से टकराई, एक व्यक्ति की मौत

दिल्ली में कार डिवाइडर से टकराई, एक व्यक्ति की मौत

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर दिल्ली में रविवार सुबह एक कार के डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान अंकित के रूप में हुई है और घायल आदित्य (35) तथा राजकुमार (35) का एम्स के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रह रहा है।

उन्होंने कहा कि सुबह सात बजकर 40 मिनट पर वसंत कुंज दक्षिण थाने को महिपालपुर फ्लाईओवर के पास दुर्घटना होने के बारे में जानकारी मिली।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि थाना प्रभारी नीरज चौधरी जब अपने कर्मियों के साथ वहां पहुंचे तो उन्हें क्षतिग्रस्त कार मिली जिसके बाद उन्होंने कार सवार तीनों लोगों को बाहर निकाला।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) गौरव शर्मा ने बताया कि तीनों को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां अंकित को मृत घोषित कर दिया गया और दो अन्य का इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि घायलों के ठीक होने के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे और प्राथमिक जांच से पता चला है कि कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Car collides with divider in Delhi, one dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे