कार और मोटरसाइकिल की टक्कर, दो युवकों की मौत

By भाषा | Updated: December 8, 2020 10:58 IST2020-12-08T10:58:47+5:302020-12-08T10:58:47+5:30

Car and motorcycle collision, two youths died | कार और मोटरसाइकिल की टक्कर, दो युवकों की मौत

कार और मोटरसाइकिल की टक्कर, दो युवकों की मौत

प्रतापगढ़ (उप्र), आठ दिसम्बर प्रतापगढ़ जिले के लालगंज क्षेत्र में लखनऊ—वाराणसी राजमार्ग पर कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) दिनेश द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को तौफ़ीक़ (20) और शोएब (18) मोटरसाइकिल से सगरा बाजार गए थे। वे देर शाम घर लौट रहे थे, तभी एक ढाबे के पास उनकी मोटरसाइकिल और कार के बीच टक्कर होने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि दोनों को स्थानीय चिकित्सालय लाया गया, जहां से उन्हें पहले जिला चिकित्सालय और फिर प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया। प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में ही दोनों की मौत हो गयी।

पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। कार चालक की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Car and motorcycle collision, two youths died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे