कार और मोटरसाइकिलों की टक्कर : पांच लोगों की मौत

By भाषा | Updated: May 17, 2021 20:55 IST2021-05-17T20:55:25+5:302021-05-17T20:55:25+5:30

Car and motorbike collision: five people killed | कार और मोटरसाइकिलों की टक्कर : पांच लोगों की मौत

कार और मोटरसाइकिलों की टक्कर : पांच लोगों की मौत

झांसी (उत्तर प्रदेश), 17 मई उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के गरौठा क्षेत्र में कार और दो मोटरसाइकिलों के बीच जबरदस्त टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक राहुल ने सोमवार को बताया कि 16/17 मई की मध्य रात्रि को गुरसराय से कोटरा की ओर जा रही एक कार की गरौठा थाना क्षेत्र के कुरेठा इलाके के पास सामने से आ रही दो मोटरसाइकिलों के साथ जबर्दस्त टक्कर हो गयी।

राहुल ने बताया कि इस हादसे में घनाराम (60), प्रेमचंद (40), धर्मेंद्र (28) तथा कृष्णा (तीन) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संदीप (30) ने आज मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि हादसे में चार अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Car and motorbike collision: five people killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे