कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो फैमिली संग 7 दिन के भारतीय दौरे पर, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 17, 2018 09:56 PM2018-02-17T21:56:27+5:302018-02-17T21:58:57+5:30

विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री जस्टिन टुड्रो और उनके परिवार का नमस्ते कर स्वागत किया। वह 17 फरवरी से 24 फरवरी तक भारत दौरे पर हैं।

Canadian Prime Minister Justin Trudeau On a 7 days Indian tour with Family | कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो फैमिली संग 7 दिन के भारतीय दौरे पर, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो फैमिली संग 7 दिन के भारतीय दौरे पर, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली, 17 फरवरी: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर सात दिवसीय यात्रा पर शनिवार को भारत पहुंचे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, लोकतंत्र और बहुलवाद के साझा मूल्यों के साथ रणनीतिक साझेदारी! कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो को नमस्ते। वह 17 फरवरी से 24 फरवरी, 2018 तक भारत दौरे पर हैं।

इस मामले में विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, कनाडा के प्रधानमंत्री के दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा, विज्ञान एवं नवाचार, ऊच्च शिक्षा, आधारभूत विकास, अंतरिक्ष समेत कई क्षेत्रों के साझा हितों को लेकर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है। इसके अलावा, इस दौरे के अंतर्गत दोनों देश आपसी हितों के वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे और सुरक्षा व आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए सहयोग पर प्रतिबद्धता जताएंगे। 


कनाडा में भारतीय मूल के 14 लाख लोग रहते हैं।  मोदी 23 फरवरी को टड्रो के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और इस दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। अपनी भारत यात्रा के दौरान ट्रुडो आगरा, मुंबई और अमृतसर भी जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले अप्रैल 2015 में कनाडा का दौरा किया था।

 

Web Title: Canadian Prime Minister Justin Trudeau On a 7 days Indian tour with Family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे