क्या आप वैध लाइसेंस के बिना ऑक्सीजन सांद्रक रख सकते हैं: उच्च न्यायालय ने नवनीत कालरा से पूछा

By भाषा | Published: May 14, 2021 12:25 AM2021-05-14T00:25:22+5:302021-05-14T00:25:22+5:30

Can you keep oxygen concentrator without a valid license: High court asks Navneet Kalra | क्या आप वैध लाइसेंस के बिना ऑक्सीजन सांद्रक रख सकते हैं: उच्च न्यायालय ने नवनीत कालरा से पूछा

क्या आप वैध लाइसेंस के बिना ऑक्सीजन सांद्रक रख सकते हैं: उच्च न्यायालय ने नवनीत कालरा से पूछा

नयी दिल्ली, 13 मई दिल्ली उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को ऑक्सीजन सांद्रक के कथित कालाबाजारी के मामले में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर करने वाले नवनीत कालरा से पूछा कि क्या वह औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत इस तरह के सैकड़ों उपकरण बिना लाइसेंस के रख सकता है और बेच सकता है।

न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने देर रात कालरा की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान यह सवाल किया, जब उन्हें निचली अदालत ने दिन में राहत देने से इनकार कर दिया।

उच्च न्यायालय ने कहा कि चूंकि ऑक्सीजन सांद्रक जैसे चिकित्सा उपकरण भी इस अधिनियम के अनुसार दवाएं हैं, इसलिए दवाओं के निर्माण, भंडारण या बिक्री के लिए एक वैध लाइसेंस की आवश्यकता होती है और इसका उल्लंघन करने पर 10 साल की जेल की सजा होती है।

कालरा की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक एम. सिंघवी पेश हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Can you keep oxygen concentrator without a valid license: High court asks Navneet Kalra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे