नोएडा में हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में किये गए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

By भाषा | Updated: June 18, 2021 16:24 IST2021-06-18T16:24:50+5:302021-06-18T16:24:50+5:30

Campaign against encroachment in the submergence area of Hindon river in Noida | नोएडा में हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में किये गए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

नोएडा में हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में किये गए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

नोएडा, 18 जून उत्तर प्रदेश में नोएडा प्राधिकरण ने हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में किये गए अतिक्रमण के खिलाफ एक अभियान चलाया और सेक्टर-143 में करीब 15 हजार वर्ग मीटर भूमि से अवैध कब्जा हटाया गया।

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने शुक्रवार को बताया कि सिंचाई विभाग, वर्क सर्किल- 10, भूलेख विभाग तथा नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की मौजूदगी में तीन जेसीबी मशीनों और तीन डंफरों की मदद से अतिक्रमण हटाए गए।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आम लोगों से अपील की कि वे भू माफियाओं द्वारा डूब क्षेत्र तथा नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में बनाई जा रही अनाधिकृत कालोनियों एवं फार्म हाउस के कारोबार में संलिप्त भू माफियाओं के चंगुल में ना फंसें। उन्होंने कहा कि आगे भी डूब क्षेत्र एवं नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माणों को न केवल हटाया जाएगा, बल्कि इसमें संलिप्त पाए गए लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Campaign against encroachment in the submergence area of Hindon river in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे