कैबिनेट सचिव ने कोविड-19 की स्थिति पर 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के अधिकारियों के साथ की बैठक, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

By भाषा | Published: July 5, 2020 05:34 AM2020-07-05T05:34:19+5:302020-07-05T05:34:19+5:30

कोरोना से बढ़ते संक्रमण के बीच बैठक के दौरान 'अनलॉक 2' के लिए गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को कड़ाई से लागू करने और कोविड-19 की स्थिति पर पैनी निगाह रखने पर जोर दिया।

Cabinet Secretary holds meeting with officials of 15 States and Union Territories on Unlock 2 and Covid-19 status | कैबिनेट सचिव ने कोविड-19 की स्थिति पर 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के अधिकारियों के साथ की बैठक, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

कैबिनेट सचिव ने 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक की। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कोविड-19 की स्थिति को लेकर 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक की।कैबिनेट सचिव ने स्पष्ट किया है कि जिन आर्थिक गतिविधियों की इजाजत दिशा-निर्देश में दी गई है, उन्हें तेज करना चाहिए।

नई दिल्ली। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कोविड-19 की स्थिति और 'अनलॉक 2' चरण में तमाम काजकाज को फिर से शुरू करने को लेकर 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के अधिकारियों के साथ शनिवार को बैठक की। ऐसा माना जा रहा है कि मुख्य सचिव ने 15 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों व स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक के दौरान 'अनलॉक 2' के लिए गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को कड़ाई से लागू करने और कोविड-19 की स्थिति पर पैनी निगाह रखने पर जोर दिया।

बैठक की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि माना जाता है कि कैबिनेट सचिव ने स्पष्ट किया है कि जिन आर्थिक गतिविधियों की इजाजत दिशा-निर्देश में दी गई है, उन्हें तेज करना चाहिए ताकि आम जीवन शुरू हो सके। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, बिहार, असम तथा जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया था। अनलॉक2 के दिशा-निर्देश एक जुलाई से प्रभावी हुए हैं, जिनमें केंद्रीय गृह मंत्रलाय ने निषिद्ध क्षेत्र के बाहर अधिक आर्थिक गतिविधियां खोलने की अनुमति दी है। हालांकि स्कूल तथा कॉलेज बंद हैं। 

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं 6.48 से ज्यादा  लोग

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में कोरोना वायरस के 648315 मामले सामने आए हैं, जिसमें के 18655 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है। देशभर में अब तक 394226 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है और भारत में कोरोना के 235433 एक्टिव केस मौजूद हैं।

देशभर में कोरोना वायरस के 648315 मामले सामने आए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
देशभर में कोरोना वायरस के 648315 मामले सामने आए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

महाराष्ट्र में सामने आए हैं सबसे ज्यादा मामले, संक्रमितों की संख्या 2 लाख

देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं और राज्य में संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया, "महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 7074 नए मामले सामने आए और 295 मौतें दर्ज की गईं। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2 लाख 64 और मरने वालों की संख्या 8671 है। राज्य में एक्टिव सक्रिय मामलों की संख्या 83 हजार 295 है।"

Web Title: Cabinet Secretary holds meeting with officials of 15 States and Union Territories on Unlock 2 and Covid-19 status

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे