दिल्ली में सड़क दुर्घटना में कैब चालक की मौत

By भाषा | Updated: June 19, 2021 13:27 IST2021-06-19T13:27:53+5:302021-06-19T13:27:53+5:30

Cab driver dies in road accident in Delhi | दिल्ली में सड़क दुर्घटना में कैब चालक की मौत

दिल्ली में सड़क दुर्घटना में कैब चालक की मौत

नयी दिल्ली, 19 जून दिल्ली के दक्षिण पूर्वी इलाके में बारापुला फ्लाईओवर के नीचे पुलिस के एक कांस्टेबल ने कार चलाते हुए एक वाहन को टक्कर मार दी जिससे उसके चालक की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मृतक एक कैब चालक था।

उन्होंने कहा कि घटना शुक्रवार देर रात को हुए और मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के आगरा के निवासी प्रेमपाल के रूप में की गई है।

दिल्ली पुलिस के उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) आर पी मीणा ने कहा कि कार चला रहे कांस्टेबल मोहित को हिरासत में ले लिया गया है। मीणा ने कहा, “मोहित दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है और वह नई दिल्ली जिले में तैनात था। उसके पिता हरिओम उप निरीक्षक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cab driver dies in road accident in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे