नागरिकता कानून पर हिंसाः बीजेपी ने कहा- छात्रों के कंधे पर बंदूक रखकर उन्हें बनाया जा रहा मोहरा, कांग्रेस पर लगाए ये आरोप

By रामदीप मिश्रा | Published: December 16, 2019 06:01 PM2019-12-16T18:01:21+5:302019-12-16T18:01:21+5:30

CAA Protests: संबित पात्रा ने कहा कि सीएए में किसी भी हिंदुस्तानी नागरिक का चाहे वो हिंदू हो, मुसलमान हो या अन्य किसी भी जाति या धर्म का हो उसके किसी भी अधिकार का हनन नहीं हो रहा।

CAA protests: opposition is trying to instigate students and is using them as pawns to further their petty political interests says bjp | नागरिकता कानून पर हिंसाः बीजेपी ने कहा- छात्रों के कंधे पर बंदूक रखकर उन्हें बनाया जा रहा मोहरा, कांग्रेस पर लगाए ये आरोप

File Photo

Highlightsनागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ छात्रों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन को लेकर बीजेपी ने कहा है कि छात्रों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाई जा रही है।उसने कहा कि छात्रों मोहरा बना कर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को आगे बढ़ाने की साजिश कुछ पॉलिटिकल पार्टियां कर रही हैं।

नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ छात्रों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कहा है कि छात्रों के कंधे पर बंदूक रखकर और उन्हें मोहरा बना कर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को आगे बढ़ाने की साजिश कुछ पॉलिटिकल पार्टियां कर रही हैं। ये छात्र पढ़े लिखे हैं, लेकिन कुछ लोग और दल अपने स्वार्थपूर्ण राजनीतिक हितों को साधने के लिए इन्हें मिसलीड कर रहे हैं। 

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि छात्रों के कंधे पर बन्दूक रखकर जिस प्रकार से उन्हें मोहरा बनाया जा रहा है और अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को पूरा करने का प्रयास कुछ पॉलिटिकल पार्टियां कर रही हैं, वो कल से हम दिल्ली में देख रहे हैं और आज लखनऊ में भी हमने देखा है। बता दें कि कल दिल्ली में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने प्रदर्शन किया, जिसमें हिंसक घटनाएं सामने आईं। वहीं, लखनऊ विश्वविद्यालय में पुलिस और छात्रों के बीच झड़प देखी गई।

संबित पात्रा ने कहा कि सीएए में किसी भी हिंदुस्तानी नागरिक का चाहे वो हिंदू हो, मुसलमान हो या अन्य किसी भी जाति या धर्म का हो उसके किसी भी अधिकार का हनन नहीं हो रहा। ये सच्चाई है कि आज सारी राजनीतिक पार्टियां जो विपक्ष में हैं, उन्होंने नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ बिना किसी तथ्य के एक मोर्चा खोला है। 

उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, 'शनिवार को राहुल गांधी ने एक रैली की थी, लोग कह रहे हैं कि राहुल गांधी खुद को रिलॉन्च करना चाहते हैं। ऐसा क्यों है कि शनिवार को ही राहुल गांधी खुद को पुनः लॉन्च करने की कोशिश करते हैं और रविवार से ही देश में आगजनी लॉन्च हो जाती हैं।'

उन्होंने कहा, 'ओवैसी आजकल हर विषय पर हिंदू, मुसलमान करके देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। उसी प्रकार आम आदमी के अमानतुल्ला काम कर रहे हैं। ममता बनर्जी ने तो कहा है कि मुझे किसी को रखने की जरुरत नहीं है, मैं स्वयं ही सभी जाति-धर्म के नाम पर बंगाल को बांट दूंगी। सीएए अधिकार छीनने का नहीं बल्कि अधिकार देने का कानून है, उसमें जिस प्रकार शांति और चैन छीनने का काम कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और टीएमसी कर रही है, वो निंदनीय है।' 

Web Title: CAA protests: opposition is trying to instigate students and is using them as pawns to further their petty political interests says bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे