CAA Protest: टीईटी की परीक्षा टली, 16 लाख छात्र हो रहे थे शामिल, जानिए कब था पेपर

By भाषा | Published: December 20, 2019 07:43 PM2019-12-20T19:43:04+5:302019-12-20T19:45:39+5:30

नागरिकता संशोधन कानून पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के कारण इसे टाल दिया गया। यूपी के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। परीक्षा दो पाली में हो रहा था। परीक्षा नियामक सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 12 दिसंबर से ही डाउनलोड किए जा रहे हैं और लगभग 95 प्रतिशत प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा चुके हैं।

CAA Protest: TET exam postponed, 16 lakh students were getting involved, know when the paper was | CAA Protest: टीईटी की परीक्षा टली, 16 लाख छात्र हो रहे थे शामिल, जानिए कब था पेपर

परीक्षा संपन्न कराने के लिए 1986 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

Highlightsप्रदेश में कई जगह इंटरनेट सेवाएं बंद होने के कारण परीक्षा रद्द कर दिया गया।इस परीक्षा में 16 लाख 58 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में जूनियर हाई स्कूल के अध्यापकों की नियुक्ति के लिए 22 दिसंबर को होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा(टीईटी) को रद्द कर दिया गया है।

परीक्षा नियामक सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 12 दिसंबर से ही डाउनलोड किए जा रहे थे लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था को देखते हुए कई जगहों पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं जिससे प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की अगली तिथि की जानकारी जल्दी ही दी जाएगी।

नागरिकता संशोधन कानून पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के कारण इसे टाल दिया गया। यूपी के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। परीक्षा दो पाली में हो रहा था। परीक्षा नियामक सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 12 दिसंबर से ही डाउनलोड किए जा रहे हैं और लगभग 95 प्रतिशत प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कई जगह इंटरनेट सेवाएं बंद होने के कारण परीक्षा रद्द कर दिया गया। परीक्षा अपने तय कार्यक्रम के अनुसार नहीं होंगे। इस परीक्षा में 16 लाख 58 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं और परीक्षा संपन्न कराने के लिए 1986 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

Web Title: CAA Protest: TET exam postponed, 16 lakh students were getting involved, know when the paper was

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे