CAA Protest का दिल दहलाने वाला Video आया सामने, छाती पर तनी थी पिस्तौल, निडर पुलिस जवान अकेला भीड़ के सामने खड़ा रहा, जानें फिर क्या हुआ

By गुणातीत ओझा | Published: February 24, 2020 05:47 PM2020-02-24T17:47:04+5:302020-02-24T17:56:56+5:30

वीडियो में एक लड़का हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग करता पुलिस जवान के नजदीक जा पहुंचा। लड़के ने तकरीबन 8 राउंड फायरिंग की और पुलिसवाला वहीं डटा रहा।

caa protest delhi maujpur violence youth firing video goes viral | CAA Protest का दिल दहलाने वाला Video आया सामने, छाती पर तनी थी पिस्तौल, निडर पुलिस जवान अकेला भीड़ के सामने खड़ा रहा, जानें फिर क्या हुआ

दिल्ली के मौजपुर में एक लड़के ने पिस्तौल से की 8 राउंड फायरिंग, माहौल तनावपूर्ण।

Highlightsनागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मौजपुर में चल रहा विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया, पथराव, आगजनी से दहशत का माहौल बना रहासमर्थक और विरोधियों के गुट एक दूसरे पर पथराव करते रहे, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) के खिलाफ दिल्ली के मौजपुर में चल रहे विरोध प्रदर्शन का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। पत्थरबाजी के बीच एक दहशतगर्द पिस्तौल से फायरिंग करते हुए एक पुलिस जवान की तरफ बढ़ता चला गया। लेकिन पुलिस का जवान डरा नहीं और दहशतगर्द को समझाता रहा। इसके बावजूद भी युवक फायरिंग किए जा रहा था और उसने पुलिस कांस्टेबल के सीने पर पिस्तौल तान दी। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अभी तक दहशतगर्द की पहचान और गिरफ्तारी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

हेड कांस्टेबल नीरज दहिया

हेड कांस्टेबल नीरज दहिया (नीली जैकेट में) ने बहादुरी से उस व्यक्ति का सामना किया जिसने उस पर पिस्तौल तान दी और उसके सिर के करीब से कई गोलियां दागीं।

मौजपुर में पथराव, फायरिंग, आगजनी

दिल्ली के मौजपुर में माहौल तब बेकाबू हो गया जब, नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग और समर्थक आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ और कई गाड़ियों में आग लगा दी गई। सामने आए वीडियो में एक लड़का हाथ में पिस्तौल लिए फायरिंग कर रहा है। फायरिंग घटना मौजपुर से जाफराबाद वाली सड़क की है।

मौजपुर में तैनात की गई पैरामिलिट्री फोर्स

मौजपुर में 24 घंटे से हालात दहशनुमा बना हुआ है। आज सुबह हालात इतने बेकाबू हो गए कि पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं। मौके पर विरोध कर रही भीड़ अब भी मौजूद है।

Web Title: caa protest delhi maujpur violence youth firing video goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे