लाइव न्यूज़ :

CAA: पात्रा का कांग्रेस पर आरोप, ‘देश को जलने देने और तबाह होने देने’ में कोई कसर नहीं छोड़ रही

By भाषा | Updated: December 22, 2019 20:09 IST

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘‘जहां तक कांग्रेस की बात है, पार्टी का मुख्य लक्ष्य भारत को ‘डिस्टोर्ट’ (विकृत करना), ‘डिवाइड’ (विभाजित करना) और ‘डिस्ट्रॉय’ (तबाह करना) है, कांग्रेस पार्टी के ये तीन ‘डी’ उसकी स्थापना के समय से ही जाहिर हैं और हमने कांग्रेस पार्टी के चलते देश को 1947 में धार्मिक आधार पर विभाजित होते देखा, जैसा अमित शाह (केंद्रीय गृह मंत्री) ने संसद में कहा है।’’

Open in App
ठळक मुद्दे पात्रा इस अधिनियम के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए भाजपा के देशव्यापी अभियान के तहत यहां आए हैं।मोदी ने दृढ़ संकल्प लिया है और कांग्रेस पार्टी के इस तरह के मंसूबे को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा।

भाजपा ने रविवार को कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि यह ‘देश को जलने देने और तबाह होने देने’ में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसके मंसूबे को सफल नहीं होने देंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अनुच्छेद 370, तीन तलाक और राम मंदिर जैसे काफी समय से लंबित मुद्दों का समाधान करने तथा नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना भी की। पात्रा इस अधिनियम के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए भाजपा के देशव्यापी अभियान के तहत यहां आए हैं।

उन्होंने इस अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शनों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वह देश को जलने देने और तबाह होने देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। भाजपा नेता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां तक कांग्रेस की बात है, पार्टी का मुख्य लक्ष्य भारत को ‘डिस्टोर्ट’ (विकृत करना), ‘डिवाइड’ (विभाजित करना) और ‘डिस्ट्रॉय’ (तबाह करना) है, कांग्रेस पार्टी के ये तीन ‘डी’ उसकी स्थापना के समय से ही जाहिर हैं और हमने कांग्रेस पार्टी के चलते देश को 1947 में धार्मिक आधार पर विभाजित होते देखा, जैसा अमित शाह (केंद्रीय गृह मंत्री) ने संसद में कहा है।’’

उन्होंने कहा कि मोदी ने दृढ़ संकल्प लिया है और कांग्रेस पार्टी के इस तरह के मंसूबे को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा। ‘असंवैधानिक’ कानून को पार्टी (कांग्रेस) शासित राज्यों में लागू नहीं करने संबंधी कांग्रेस की टिप्पणी के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘संवैधानिक रूप से, ये राज्य इनकार नहीं कर सकते और उन्हें संसद के बनाये कानून का पालन करना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये सिर्फ राजनीतिक छलावा हैं जो ये कुछ कांग्रेस शासित राज्य कह रहे हैं।’’

प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) पर उन्होंने कहा कि सरकार ने इस पर कोई फैसला नहीं किया है लेकिन, ‘‘समय आने पर हम कदम बढ़ाएंगे।’’ उन्होंने भाजपा के मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘देश के लिए जो कुछ भी अच्छा होगा, मोदी करेंगे।’’ पात्रा ने कहा, ‘‘इतने बरसों तक आपने अनुच्छेद 370, तीन तलाक, राम मंदिर और सीएए पर बहस सुनी लेकिन किसी सरकार ने इन मुद्दों का हल करने के लिए कुछ नहीं किया। देश कैसे बेहतर होगा और आगे बढ़ेगा?

आज हमारे पास एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन पर हमें गर्व है क्योंकि वह देश के अनसुलझे मुद्दों का शीघ्र समाधान करने के लिए अनवरत काम कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा कि तीन तलाक के उन्मूलन के साथ मुस्लिम महिलाओं को अधिकार दिए गए और अब सीएए हाशिये पर मौजूद लोगों को अधिकार देने के लिए है, जो अपने धार्मिक उत्पीड़न के बाद तीन इस्लामी देशों से (भारत)आए हैं।’’ उन्होंने सीएए का बचाव करते हुए कहा कि चूंकि देश दशकों पहले धार्मिक आधार पर विभाजित हुआ था, ऐसे में इस तरह के एक कानून की जरूरत है और यह किसी खास समुदाय या देश के किसी नागरिक के खिलाफ नहीं है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जहां तक सीएए की बात है, शाह ने संसद के पटल पर स्पष्ट कर दिया था कि यह अधिकारों को छीनने के लिए नहीं बल्कि अधिकारों को देने के लिए है तथा इससे कोई बाहर नहीं होगा।’’ पात्रा सीएए और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनपीआर) पर समूचे जम्मू कश्मीर में लोगों का विश्वास जीतने के लिए भाजपा के अभियान की शुरुआत करते हुए विहिप द्वारा आयोजित बैठकों को सिलसिलेवार ढंग से संबोधित किया।

उन्होंने बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने नये कानून के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए तथा विपक्षी पार्टियों द्वारा पैदा की गई आशंकाओं को दूर करने के लिए हर नुक्कड़ और गली चौराहों पर लोगों से संपर्क साधने का फैसला किया है। 

टॅग्स :मोदी सरकारसंबित पात्रानागरिकता संशोधन कानूनकैब प्रोटेस्टनरेंद्र मोदीकांग्रेसजम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो