CAA पर हंगामाः सरकार ने कहा- जामिया और अलीगढ़ को छोड़ देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में हालात शांतिपूर्ण

By भाषा | Updated: December 18, 2019 13:25 IST2019-12-17T17:22:20+5:302019-12-18T13:25:29+5:30

देश के विभिन्न हिस्सों से संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों की खबरें आ रही हैं। उसी की पृष्ठभूमि में अधिकारी ने यह कहा। उन्होंने बताया कि कुछ केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कैंडल लाइट मार्च जैसे शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुए हैं।

CAA Government said - Except Jamia and Aligarh, the situation in all the central universities of the country is peaceful | CAA पर हंगामाः सरकार ने कहा- जामिया और अलीगढ़ को छोड़ देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में हालात शांतिपूर्ण

सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में हालात शांतिपूर्ण हैं और परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ली जा रही हैं।

Highlightsहिंसा की खबरें केवल जामिया मिल्लिया इस्लामिया विवि और अलीगढ़ मुस्लिम विवि से ही आई हैं। गौरतलब है कि देश में केंद्रीय विश्वविद्यालयों की संख्या 40 से अधिक है। 

जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को छोड़कर देश के बाकी सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में हालात शांतिपूर्ण हैं और परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ली जा रही हैं।

सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह बताया। देश के विभिन्न हिस्सों से संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों की खबरें आ रही हैं। उसी की पृष्ठभूमि में अधिकारी ने यह कहा। उन्होंने बताया कि कुछ केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कैंडल लाइट मार्च जैसे शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुए हैं।

यहां देखें :- CAA Delhi Protest Photos: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में पुलिस ने बढ़ाई पेट्रोलिंग, कल हुआ था हिंसक प्रदर्शन, देखें तस्वीरें

हिंसा की खबरें केवल जामिया मिल्लिया इस्लामिया विवि और अलीगढ़ मुस्लिम विवि से ही आई हैं। जामिया में हुई घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग के बारे में अधिकारी ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय को अब तक ऐसा कोई औपचारिक अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है। गौरतलब है कि देश में केंद्रीय विश्वविद्यालयों की संख्या 40 से अधिक है। 

Web Title: CAA Government said - Except Jamia and Aligarh, the situation in all the central universities of the country is peaceful

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे