सीएए मानवीय आधार पर लाया गया, विपक्षी दल अनावश्यक राजनीति कर रहे हैं: बीजेपी

By भाषा | Published: February 16, 2020 08:28 PM2020-02-16T20:28:27+5:302020-02-16T20:28:27+5:30

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात के लिए जाने वाले शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को रोके जाने के बारे में पूछे जाने पर भूपेंद्र ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से जो निर्णय लिया है वह उसी के अनुकूल है। केंद्रीय गृह मंत्री ने हमेशा कहा है कि संवाद के लिए हमारी सरकार के द्वार कभी बंद नहीं हुए हैं।

CAA brought on humanitarian grounds, opposition parties doing unnecessary politics: BJP | सीएए मानवीय आधार पर लाया गया, विपक्षी दल अनावश्यक राजनीति कर रहे हैं: बीजेपी

सीएए मानवीय आधार पर लाया गया, विपक्षी दल अनावश्यक राजनीति कर रहे हैं: बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने रविवार को कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) मानवीय आधार पर लाया गया है लेकिन दुखद है कि विपक्षी दल इसे लेकर अनावश्यक राजनीति कर रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के बिहार प्रभारी यादव ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सीएए किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं बल्कि मानवीय आधार पर पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के प्रताड़ित लोगों (गैर-मुस्लिम शरणार्थियों) को नागरिकता देने के बारे में है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात के लिए जाने वाले शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को रोके जाने के बारे में पूछे जाने पर भूपेंद्र ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से जो निर्णय लिया है वह उसी के अनुकूल है। केंद्रीय गृह मंत्री ने हमेशा कहा है कि संवाद के लिए हमारी सरकार के द्वार कभी बंद नहीं हुए हैं। जामिया विश्वविद्यालय के दिल्ली पुलिस द्वारा पिटाई से संबंधित वायरल वीडियो के बारे पूछे जाने पर भाजपा महासचिव ने कहा कि वीडियो की प्रामाणिकता पर उन्हें यकीन नहीं है।

इसकी सही जानकारी अभी नहीं है इसलिए इसपर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की आज संपन्न बैठक में शामिल होने आए भूपेंद्र ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं से बात करने के लिए 22 फरवरी को यहां आएंगे। उन्होंने कहा कि नड्डा अपनी इस यात्रा के दौरान पार्टी के 11 नवनिर्मित जिला स्तरीय कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे।

ये कार्यालय पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने और पार्टी के साहित्य के प्रसार केंद्र के रूप में काम करेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह के बाद पार्टी की कोर कमेटी की बैठक होगी, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस साल के अंत में बिहार विधानसभा के होने वाले चुनाव में राजग की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय सहित अन्य नेता शामिल हुए ।

Web Title: CAA brought on humanitarian grounds, opposition parties doing unnecessary politics: BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे