उपचुनाव : कांग्रेस ने चुनाव आयोग से असम के मुख्यमंत्री को चुनाव प्रचार से रोकने की अपील की
By भाषा | Updated: October 23, 2021 17:20 IST2021-10-23T17:20:16+5:302021-10-23T17:20:16+5:30

उपचुनाव : कांग्रेस ने चुनाव आयोग से असम के मुख्यमंत्री को चुनाव प्रचार से रोकने की अपील की
गुवाहाटी, 23 अक्टूबर असम में विपक्षी कांग्रेस ने शनिवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से अपील की कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा को 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनावों में प्रचार करने से रोका जाए और आरोप लगाया कि उन्होंने चुनावी विधानसभा क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं का वादा कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
पार्टी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ने भाजपा एवं इसके सहयोगी दलों के उम्मीदवारों के लिए प्रचार के दौरान ‘‘भारतीय संसदीय व्यवस्था, चुनाव प्रणाली और संविधान की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई।’’
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नितिन खाडे को दिए ज्ञापन में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरमा ‘‘बार-बार बयान दे रहे हैं कि विधानसभा क्षेत्रों के विकास के लिए जरूरी है कि विधायक सत्तारूढ़ दल का हो।’’
इसने कहा, ‘‘उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगर विपक्षी दल का कोई वर्तमान विधायक भाजपा में शामिल होता है तो उसके क्षेत्र में दो हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं दी जाएंगी।’’
असम विधानसभा में विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया ने शुक्रवार को सीईओ से अपील की थी कि सरमा चुनाव रैलियों में मतदाताओं को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सहायता की पेशकश कर कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं, इसलिए उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोका जाए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।