Bypoll Results 2025: 4 राज्य और 5 सीट पर मतगणना, आप 2, भाजपा, कांग्रेस और टीएमसी को 1-1 सीट?, जानें कौन कहां से जीता

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 23, 2025 13:21 IST2025-06-23T13:18:45+5:302025-06-23T13:21:13+5:30

Bypoll Results 2025 Live: गुजरात, पश्चिम बंगाल और पंजाब में मौजूदा विधायकों की मृत्यु के कारण एक-एक सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा जबकि दो विधायकों के इस्तीफे के कारण केरल और गुजरात की एक अन्य सीट पर उपचुनाव हुआ।

Bypoll Results 2025 Live Gujarat Visavadar and Kadi 1 each in Kerala's Nilambur, Punjab's Ludhiana West, and West Bengal's Kaliganj | Bypoll Results 2025: 4 राज्य और 5 सीट पर मतगणना, आप 2, भाजपा, कांग्रेस और टीएमसी को 1-1 सीट?, जानें कौन कहां से जीता

Bypoll Results 2025 Live

HighlightsBypoll Results 2025 Live:Bypoll Results 2025 Live:Bypoll Results 2025 Live:

Bypoll Results 2025 Live: पंजाब, पश्चिम बंगाल, गुजरात और केरल विधानसभा की पांच सीट पर बृहस्पतिवार को उपचुनाव हुए थे। आज मतगणना खत्म हुआ। आम आदमी पार्टी (आप) ने गुजरात के विसावदर और पंजाब के लुधियाना पश्चिम पर कब्जा किया। भाजपा, कांग्रेस और टीएमसी को 1-1 सीट पर जीत दर्ज की। गुजरात के विसावदर और कडी में दो विधानसभा सीटों और केरल के नीलांबुर, पंजाब के लुधियाना पश्चिम और पश्चिम बंगाल के कालीगंज में एक-एक सीट पर उपचुनाव 19 जून को हुए थे। भारत के चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध नवीनतम रुझानों के अनुसार, कडी में भाजपा आगे चल रही है, जबकि विसावदर और लुधियाना पश्चिम में आप आगे चल रही है। नीलांबुर में कांग्रेस और कालीगंज में तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है। गुजरात, पश्चिम बंगाल और पंजाब में एक-एक सीट पर मौजूदा विधायकों की मृत्यु और केरल और गुजरात में दो विधायकों के इस्तीफे के बाद उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी।

Bypoll Results 2025 Live: रिजल्ट और रुझान

1. विसावदरः आम आदमी पार्टी (गुजरात)

2. कडीः भाजपा (गुजरात)

3. लुधियाना पश्चिमः आम आदमी पार्टी (पंजाब)

4. कालीगंजः तृणमूल कांग्रेस (वेस्ट बंगाल)

5. नीलांबुरः कांग्रेस (केरल)

तृणमूल कांग्रेस के विधायक नसीरुद्दीन अहमद का फरवरी में अचानक निधन होने के कारण इस सीट पर उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी। उनकी बेटी अलीफा तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आशीष घोष को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार काबिल उद्दीन शेख मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के समर्थन के साथ मैदान में हैं।

केरल के नीलांबुर निर्वाचन क्षेत्र में 10 उम्मीदवारों हैं। 10 उम्मीदवारों में से सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) प्रत्याशी एम स्वराज, कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के आर्यदान शौकत, तृणमूल कांग्रेस की राज्य इकाई के संयोजक एवं निर्दलीय उम्मीदवार पी वी अनवर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मोहन जॉर्ज शामिल हैं।

गुजरात में विसावदर और कडी विधानसभा क्षेत्रों भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। विसावदर सीट दिसंबर 2023 से खाली है, जब तत्कालीन ‘आप’ विधायक भूपेंद्र भयानी इस्तीफा देकर सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए थे।

अनुसूचित जाति (एससी) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित कडी सीट चार फरवरी को भाजपा विधायक करसन सोलंकी के निधन के बाद खाली हो गई थी। विसावदर उपचुनाव के लिए भाजपा ने किरीट पटेल को उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने नितिन रणपरिया को मैदान में उतारा है। ‘आप’ की गुजरात इकाई के पूर्व अध्यक्ष गोपाल इटालिया भी चुनावी मैदान में हैं।

राज्य में अपने लगभग पूर्ण प्रभुत्व के बावजूद भाजपा 2007 से यह सीट नहीं जीत पाई है। विसावदर से ‘आप’ उम्मीदवार भूपेंद्र भयानी ने 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हर्षद रिबादिया को 7,063 मतों के अंतर से हराया था। हर्षद पहले कांग्रेस में थे। भाजपा ने कडी से राजेंद्र चावड़ा को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व विधायक रमेश चावड़ा को टिकट दिया है।

रमेश चावड़ा ने 2012 में यह सीट जीती थी लेकिन वह 2017 में भाजपा के करसनभाई सोलंकी से हार गए थे। विसावदर की तरह कडी सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला है। इस चुनाव में ‘आप’ ने जगदीश चावड़ा को मैदान में उतारा है। मतों की गिनती 23 जून को होगी। गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 161 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के 12 और ‘आप’ के चार विधायक हैं।

समाजवादी पार्टी के पास एक सीट है तथा दो सीट पर निर्दलीय विधायक हैं। पंजाब विधानसभा की लुधियाना पश्चिम सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के जनवरी में निधन के बाद लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट खाली हो गई थी।

Web Title: Bypoll Results 2025 Live Gujarat Visavadar and Kadi 1 each in Kerala's Nilambur, Punjab's Ludhiana West, and West Bengal's Kaliganj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे