ByPoll Results 2022: बोचहा सीट पर कांग्रेस को NOTA से कम वोट, बीजेपी और VIP को झटका, तेजस्वी बोले-भूमिहार और यादव गठजोड़ ने किया कमाल

By एस पी सिन्हा | Published: April 16, 2022 04:38 PM2022-04-16T16:38:00+5:302022-04-16T16:39:17+5:30

Bypoll Results 2022: राजद उम्मीदवार अमर कुमार पासवान ने भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी को 36653 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. ऐसे में अमर पासवान ने इसे पूरी तरह से जनता की जीत बताया है. 

Bypoll Results 2022 bochahan assembly seat rjd amar paswan win CONGRESS 1336, nota 2967 bjp vip Tejashwi yadav attack nda said double engine | ByPoll Results 2022: बोचहा सीट पर कांग्रेस को NOTA से कम वोट, बीजेपी और VIP को झटका, तेजस्वी बोले-भूमिहार और यादव गठजोड़ ने किया कमाल

राजद को मिली इस जीत में तेजस्वी का भूमिहार- यादव गठजोड़ बड़ा करिश्मा करने में सफल रहा.

Highlightsतेजस्वी यादव का कहना है कि जनता ने डबल इंजन की सरकार को हरा दिया है.एनडीए गठबंधन में शामिल दलों की जनविरोधी नीतियों और अहंकार को परास्त किया है.वीआईपी और भाजपा आमने-सामने आ गई थी.

Bypoll Results 2022: बिहार विधानसभा की बोचहा सीट पर हुए उप चुनाव में भाजपा की करारी हार हो गई है. चुनाव में राजद ने बड़ी जीत हासिल की है. राजद के प्रत्याशी अमर पासवान ने भाजपा की प्रत्याशी बेबी कुमारी को करारी शिकस्त दी है. कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.

कांग्रेस प्रत्याशी तरुण चौधरी को 1336 (.79 प्रतिशत) वोट मिल हैं। नोटा को 2967 वोट मिले। इससे एनडीए को बड़ा झटका लगा है. राजद उम्मीदवार अमर कुमार पासवान ने भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी को 36653 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. ऐसे में अमर पासवान ने इसे पूरी तरह से जनता की जीत बताया है. 

वहीं, तेजस्वी यादव का कहना है कि जनता ने डबल इंजन की सरकार को हरा दिया है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और बदहाल कानून व्यवस्था से परेशान जनता ने डबल इंजन की सरकार को नकार दिया है. तेजस्वी ने कहा कि जनता ने एनडीए गठबंधन में शामिल दलों की जनविरोधी नीतियों और अहंकार को परास्त किया है.

बता दें कि यह वही सीट है, जिसे लेकर वीआईपी और भाजपा आमने-सामने आ गई थी. इसके बाद इस सीट का राजनीतिक महत्व काफी बढ़ गया था. भाजपा से पंगा लेकर मुकेश सहनी बोचहा उपचुनाव में उम्मीदवार उतारने की जिद पर अड़े हुए थे. इसने दोनों पार्टियों के बीच पहले से जारी खाई को और बढ़ाने का काम किया.

इसी कारण उन्हें अपना मंत्री पद गंवाना पड़ा था. इस सीट को वीआईपी की अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा था. इससे पहले विधान परिषद चुनाव में भी मुकेश सहनी की पार्टी खाता नहीं खोल पाई थी. अब बोचहां में भी उसे हार का मुंह देखना पड़ा है और उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहा. चुनाव परिणाम आने के बाद से भाजपा खेमे में निराशा है.

वहीं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय और भाजपा सांसद अजय निषाद भी बैकफुट पर आ गए हैं. पहले चरण में पिछड़ेने के बाद राजद ने दूसरे चरण से लगातार बढ़त बनाये रखी. पहले चरण को छोड़ बाकी के सभी चरण में राजद ने बढ़त बनाई. इस चुनाव में अमर पासवान ने 48.52 प्रतिशत वोट प्राप्त किया है.

25 वें चरण की गिनती की समाप्ति के बाद राजद के अमर पासवान को 82562 वोट मिले. वहीं भाजपा की बेबी कुमारी को 45909 और वीआईपी की गीता कुमारी को 29279 मत मिले. जानकारों के अनुसार बोचहा उपचुनाव जहां भूमिहार मतदाता प्रभावशली हैं, उसे लेकर राजद की ओर से नारा दिया था कि अब भूमिहार का चूड़ा और यादव का दही मिलेगा और बिहार में सब कुछ सही हो जाएगा.

बोचहा में उनके इस नारे का बड़ा असर देखने को मिला है. राजद को मिली इस जीत में तेजस्वी का भूमिहार- यादव गठजोड़ बड़ा करिश्मा करने में सफल रहा. साथ ही यह अब बिहार में आने वाले समय में बडे़ राजनीतिक बदलाव का कारण भी बन सकता है.

Web Title: Bypoll Results 2022 bochahan assembly seat rjd amar paswan win CONGRESS 1336, nota 2967 bjp vip Tejashwi yadav attack nda said double engine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे