निर्वाचन आयोग ने चार सीटों के लिये विधानसभा उपचुनावों की घोषणा की, इन राज्यों में होंगे चुनाव

By भाषा | Published: August 25, 2019 06:13 PM2019-08-25T18:13:56+5:302019-08-25T18:13:56+5:30

चुनाव आयोग ने रविवार को चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव की घोषणा की। यह चुनाव 23 सितंबर को कराये जाएंगे।

Bye-elections to in Chhattisgarh, Kerala, Tripura, and Uttar Pradesh will be held on 23 September | निर्वाचन आयोग ने चार सीटों के लिये विधानसभा उपचुनावों की घोषणा की, इन राज्यों में होंगे चुनाव

चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव की घोषणा (फाइल फोटो)

निर्वाचन आयोग ने रविवार को उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़ और केरल में विधानसभा की एक-एक सीट पर उपचुनाव की घोषणा की। आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा, केरल की पाला, त्रिपुरा की बदहरघाट और उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट पर 23 सितंबर को उपचुनाव होंगे।

भाजपा विधायक अशोक चंदेल को अयोग्य ठहराए जाने के कारण हमीरपुर सीट पर उपचुनाव की जरूरत हुई। उत्तर प्रदेश की 12 अन्य विधानसभा सीटों पर भी उप चुनाव होने हैं क्योंकि इनके अधिकतर विधायक इस साल हुए लोकसभा चुनाव जीत गए थे। चुनाव आयोग द्वारा इन सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया जाना अभी बाकी है।

दंतेवाड़ा, पाला और बदहरघाट सीट पर मौजूदा विधायकों के निधन की वजह से उपचुनाव कराने की जरूरत हुई। आयोग ने कहा कि उपचुनावों के लिये अधिसूचना 28 अगस्त को जारी की जाएगी जबकि मतगणना 27 सितंबर को होगी।

Web Title: Bye-elections to in Chhattisgarh, Kerala, Tripura, and Uttar Pradesh will be held on 23 September

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे