एमपी में उपचुनावः सीएम शिवराज के घुटने टेककर वोट मांगने पर कांग्रेस का तंज, कहा-...तो आपको जनता सर आंखों पर बैठाती

By शिवअनुराग पटैरया | Published: October 10, 2020 07:47 PM2020-10-10T19:47:54+5:302020-10-10T19:47:54+5:30

पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सुवासरा मंच पर घुटने टेक वोट मांगने को लेकर ट्वीट कर कहा कि कहा कि जनादेश का अपमान कर राजनीति को कलंकित ना करे, जनहित उसके लिए सदैव सर्वोपरि हो तो जनता उसे हमेशा सर आँखों पर बैठाती है, आपको घुटने टेकने की जरूरत ही नहीं पड़ती.  

By-elections MP Congress's attack CM Shivraj's votes bjp bhopal kamalnath | एमपी में उपचुनावः सीएम शिवराज के घुटने टेककर वोट मांगने पर कांग्रेस का तंज, कहा-...तो आपको जनता सर आंखों पर बैठाती

लिखा कि महिला अपराधों में, दुष्कर्म में प्रदेश फिर देश में शीर्ष पर पहुुंच रहा है.

Highlightsपूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को निशाने पर लिया है. जनता से किये अपने हर वादे को वचन समझ पूरा करे, जनता को झूठे-लच्छेदार भाषण परोसकर मूर्ख ना समझे.प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, आज बहन-बेटियां सबसे ज्यादा असुरक्षित हो गई है.

भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कल सुवासरा में भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में घुटने टेकर वोट मांगने पर कांग्रेस ने चौहान पर तंज कसा है.

पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सुवासरा मंच पर घुटने टेक वोट मांगने को लेकर ट्वीट कर कहा कि कहा कि जनादेश का अपमान कर राजनीति को कलंकित ना करे, जनहित उसके लिए सदैव सर्वोपरि हो तो जनता उसे हमेशा सर आँखों पर बैठाती है, आपको घुटने टेकने की जरूरत ही नहीं पड़ती.  

कुछ इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को निशाने पर लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान का फोटो ट्वीटर पर शेयर किया जिसमें वे एक चुनावी सभा के दौरान मंच पर घुटने टेककर जनता का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि  यदि नेता जनता को झूठे सपने, झूठे सब्जबाग ना दिखाए, झूठी घोषणाएं ना करें, झूठे चुनावी नारियल ना फोड़े, जनता से किये अपने हर वादे को वचन समझ पूरा करे, जनता को झूठे-लच्छेदार भाषण परोसकर मूर्ख ना समझे.

उन्होंने कहा कि अपनी सत्ता लोलुपता के लिए सौदेबाजी से जनादेश का अपमान कर राजनीति को कलंकित ना करे, जनहित उसके लिये सदैव सर्वोपरि हो तो जनता उसे हमेशा सर आँखो पर बैठाती है, अपने सर का ताज बनाती है, उसको घुटने टेकने की कभी जरूरत ही नहीं पड़ती है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि शिवराज सिंह चौहान आप अपनी चुनावी सभाओं में रोज हाथ उठाकर भले कितना भी संकल्प दिलवा दीजिए कि बहन- बेटियों की सुरक्षा के लिए मुझे टेम्पररी से परमानेंट मुख्यमंत्री बनवा दो. सच यह है कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, आज बहन-बेटियां सबसे ज्यादा असुरक्षित हो गई है.

उन्होंने लिखा कि महिला अपराधों में, दुष्कर्म में प्रदेश फिर देश में शीर्ष पर पहुुंच रहा है. बहन-बेटियों के साथ प्रदेश में रोज दरिंदगी की घटनाएं, घट रही है. पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि प्रदेश का कोई भी हिस्सा सुरक्षित नहीं है. अब आपके ही गृह जिले सिहोर के जावर थाना क्षेत्र में एक दलित महिला के साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई है. आखिर कब यह घटनाएँ रुकेगी ?

दिग्विजय ने पूछा माजरा क्या हैं:  पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा घुटने टेक कर भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग के लिए वोट मांगने पर वीडियो शेयर करते हुुए ट्वीट कर कहा कि मंच पर हाथ जोड़ घुटनों के बल बैठ गए शिवराज सिह चौहान आखिर क्या है माजरा.

कमलनाथ के 15 माह के कामों ने टिकवा दिए घुटने:  कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा ने ट्विट कर कहा कि कमलनाथ के 15 महीने के कार्यकाल ने 15 साल के मुख्यमंत्री को घुटनों पर ला दिया. इसे ही हकीकत और आडंबर का अंतर कहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि लगता है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अंदर प्रद्युम्न सिंह तोमर की आत्मा प्रवेश कर गई है.

Web Title: By-elections MP Congress's attack CM Shivraj's votes bjp bhopal kamalnath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे