लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश में उपचुनावः जातिगत सियासत, कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा- जाग जाएं, वरना सवर्ण देश को हिन्दू राष्ट्र बना देंगे

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: October 2, 2020 20:44 IST

वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार राज्य के दतिया जिले के भांडेर से कांग्रेस प्रत्याशी के फूल सिंह बरैया ने एक सभा में यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अनुसूचित वर्ग के लोग जाग जाएं, वरना सवर्ण वर्ग, देश को हिन्दू राष्ट्र बना देंगे.

Open in App
ठळक मुद्देबरैया के इस कथित वीडियो कांग्रेस ने सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो काफी पुराना और उस समय का है, जब कांग्रेस प्रत्याशी बसपा में थे.सभा में दावा किया कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोग और मुसलमान दोनों  ही एक ही पिता की संतान हैं, चाहे डीएनए टेस्ट करा लें. बरैया के इस बयान पर कांग्रेस ने किनारा करते हुए कहा कि  यह वीडिओ उस समय का है जब फूल सिंह बसपा में थे.

भोपालः मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस के एक प्रत्याशी के द्वारा जाति वादी टिप्पणियां करने पर भाजपा हमलावर हो गई है. बरैया के इस कथित वीडियो कांग्रेस ने सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो काफी पुराना और उस समय का है, जब कांग्रेस प्रत्याशी बसपा में थे.

वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार राज्य के दतिया जिले के भांडेर से कांग्रेस प्रत्याशी के फूल सिंह बरैया ने एक सभा में यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अनुसूचित वर्ग के लोग जाग जाएं, वरना सवर्ण वर्ग, देश को हिन्दू राष्ट्र बना देंगे.

वीडियो के अनुसार बरैया इसी सभा में दावा किया कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोग और मुसलमान दोनों  ही एक ही पिता की संतान हैं, चाहे डीएनए टेस्ट करा लें. बरैया के इस बयान पर कांग्रेस ने किनारा करते हुए कहा कि  यह वीडिओ उस समय का है जब फूल सिंह बसपा में थे.

मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है. घोषित प्रत्याशियों ने मैदान में उतकर जनसभाओं का दौर तेज कर दिया है. वीडियो के अनुसार कांग्रेस के दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट से प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने एक सभा को संबोधित करते हुए अनुसूचित जाति वर्ग को एक होने और जाग जाने का आहवान किया.

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोग जाग जाएं, वरना सवर्ण वर्ग के लोग देश को हिन्दू राष्ट्र बना देंगे. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम अनुसूचित जाति के लोग और मुसलमान एक ही पिता की संतान हैं, चाहे तो डीएनए टेस्ट करा लो. उन्होंने कहा कि देश में बराबरी का कानून बनना चाहिए.

गौरतलब है कि फूलसिंह  बरैया बसपा के मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष रहे हैं और पिछले दिनों ही भाजपा से होते हुए कांग्रेस में आए हैं. उन्हें कांग्रेस ने राज्यसभा का भी उम्मीदवार बनाया था. अब उन्हें भांडेर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. बरैया जातिवाद को लेकर राजनीति करते रहे हैं. इस चुनाव में वे कांग्रेस प्रत्याशी हैं, इसके चलते कांग्रेस के लिए उनका यह बयान मुसीबत बन गया है.

कांग्रेस ने कहा पुराना है

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र  सलूजा  ने इस चर्चित वीडिओ के बारे में कहा कि फूलसिंह बरैया का यह वीडीओ एडिटेड है और काफी पुराना है, इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं है. यह वीडीओ उस समय का भी हो सकता है, जब वो बसपा में थे. कांग्रेस में आने के बाद उन्होंने कभी इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है.

घृणा की राजनीति को देश में स्थान नहीें : शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फूल सिंह बरैया को लेकर पलटवार किया है. भोपाल में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बापू का जन्मदिन है. विचारों में किसी के प्रति घृणा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि घृणा की भावना भी आना पाप है. भगवान ने जिनको बनाया है, वह सब समान है. सब को न्याय मिलना चाहिए. घृणा की राजनीति को हमारे देश में कोई स्थान नहीं है.

टॅग्स :मध्य प्रदेशकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)शिवराज सिंह चौहानकमलनाथभोपालज्योतिरादित्य सिंधिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल