छत्तीसगढ़ में 7.26 करोड़ रुपए जीएसटी चोरी के आरोप में कारोबारी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 13, 2021 23:28 IST2021-07-13T23:28:14+5:302021-07-13T23:28:14+5:30

Businessman arrested for stealing Rs 7.26 crore GST in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में 7.26 करोड़ रुपए जीएसटी चोरी के आरोप में कारोबारी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में 7.26 करोड़ रुपए जीएसटी चोरी के आरोप में कारोबारी गिरफ्तार

रायपुर, 13 जुलाई छत्तीसगढ़ में केंद्रीय वस्तु और सेवा कर (सीजीएसटी) और केंद्रीय उत्पाद शुल्क के अधिकारियों ने 7.26 करोड़ रुपए जीएसटी की चोरी के आरोप में एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।

सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि 7.26 करोड़ रुपए वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) की चोरी के आरोप में श्री श्यामजी इंडस्ट्रीज के पार्टनर सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क के अधिकारियों ने श्री श्यामजी इंडस्ट्रीज के रायपुर स्थित कार्यालय और कारखाने में तलाशी ली। तलाशी के दौरान अधिकारियों ने कई आपतिजनक दस्तावेज जब्त किए। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि श्री श्यामजी इंडस्ट्रीज ने कई फर्मों द्वारा जारी किए गए फर्जी चालानों के आधार पर 3.22 करोड़ रुपए का इनपुट टैक्स क्रेडिट गलत तरीके से लिया था। यह भी जानकारी मिली है कि श्यामजी इंडस्ट्रीज ने बिना 4.04 करोड़ रुपए की जीएसटी चुकाए माल को चोरी-छिपे बेचने का काम किया है। इस तरह श्री श्यामजी इंडस्ट्रीज ने 7.26 करोड़ रुपए जीएसटी की चोरी की है।

अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि श्री श्यामजी इंडस्ट्रीज ने विभिन्न नकली फर्मों के 17.88 करोड़ रुपए के फर्जी चालान पर इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाया है। जानकारी मिली है कि श्री श्यामजी इंडस्ट्रीज के पार्टनर सुनील अग्रवाल ने विभिन्न फर्जी फर्मों के फर्जी चालानों पर जानबूझकर गलत इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाया था।

उन्होंने बताया कि सुनील अग्रवाल ने जीएसटी चोरी के इरादे से चालान जारी किए बिना माल की निकासी की है। अधिकारियों ने बताया कि अग्रवाल को सीजीएसटी अधिनियम 2017 की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया तथा उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत ने अग्रवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Businessman arrested for stealing Rs 7.26 crore GST in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे