बस ने मोटरसाइकिल सवारों को कुचला, तीन की मौत

By भाषा | Updated: June 23, 2021 11:45 IST2021-06-23T11:45:03+5:302021-06-23T11:45:03+5:30

Bus crushes motorcyclists, three killed | बस ने मोटरसाइकिल सवारों को कुचला, तीन की मौत

बस ने मोटरसाइकिल सवारों को कुचला, तीन की मौत

बदायूं (उत्तर प्रदेश), 23 जून जिले के सिविल लाइन्स क्षेत्र में एक अनियंत्रित बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को देर रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र मैं पराग दूध फैक्ट्री के सामने बदायूं की ओर से आ रही एक डबल डेकर बस ने विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में विनोद (45) और उसके बहनोई शेषपाल (46) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विनोद की मौसी प्रेमदेवी (67) ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि अनियंत्रित बस मोटरसाइकिल सवारों को कुचलने के बाद सड़क के किनारे बनी एक गुमटी में जा घुसी और बिजली के खंभे से टकराकर रुक गई।

सूत्रों ने बताया कि बस के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हादसे में मारे गए लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bus crushes motorcyclists, three killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे