उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बस ट्रक से टकराई, दो लोगों की मौत, 14 घायल
By भाषा | Updated: December 22, 2020 21:06 IST2020-12-22T21:06:14+5:302020-12-22T21:06:14+5:30

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बस ट्रक से टकराई, दो लोगों की मौत, 14 घायल
गोरखपुर, 22 दिसंबर कुशीनगर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण एक बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 14 अन्य घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बिहार के बेगूसराय से 80 यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही बस कसया पुलिस थाने के प्रेमविला गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी। उसी समय एक दूसरे ट्रक ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 14 अन्य घायल हो गये। हताहत हुए सभी लोग बस में सवार थे।
मृतकों में से बस यात्री की पहचान बेगूसराय के उपेंद्र दास (40) और बस ड्राइवर की पहचान अमरोहा निवासी वेद प्रकाश (36) के रूप में हुई है। घायलों को कसया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।