बुलंदशहर हिंसा: कांग्रेस ने कहा- मुख्य न्यायाधीश की निगरानी में हो इंस्पेक्टर सुबोध सिंह केस की जांच

By भाषा | Published: December 30, 2018 04:12 AM2018-12-30T04:12:37+5:302018-12-30T04:12:37+5:30

Bulandshahr Violence: Congress said that investigation of Inspector Subodh Singh case should be under the supervision of Chief Justice | बुलंदशहर हिंसा: कांग्रेस ने कहा- मुख्य न्यायाधीश की निगरानी में हो इंस्पेक्टर सुबोध सिंह केस की जांच

बुलंदशहर हिंसा: कांग्रेस ने कहा- मुख्य न्यायाधीश की निगरानी में हो इंस्पेक्टर सुबोध सिंह केस की जांच

कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि बुलंदशहर में पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह की हत्या के 25 दिन बाद भी प्रशासन असली अभियुक्तों को पकड़ने में विफल रहा और ऐसे में इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की निगरानी में जांच होनी चाहिए ताकि 'संपूर्ण न्याय' मिल सके. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा, ''उत्तर प्रदेश में तीन दिसंबर को जिस तरह से बुलंदशहर में पुलिस निरीक्षक की हत्या की गई

25 दिन हो गए लेकिन सरकार ढुलमुल रवैया अपनाए हुए है. कभी अजय सिंह बिष्ट की सरकार अपने लिए सराहना ढूंढती है तो कभी कहती है कि वह साजिश थी.'' उन्होंने कहा, ''पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट आई जिसमें साफ है कि उस दिन क्या हुआ था? 2014 के बाद भीड़तंत्र देश और प्रदेशों में आया है.

किसी भी व्यक्ति ने मासूमों की जान ली है उसे सजा नहीं मिली है. अब ये हाल हो गया है कि जिन वर्दी वालों पर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, अब वे ही इस भीड़तंत्र का शिकार होने लगे है. उत्तर प्रदेश में यह सिलसिला लगातार चल रहा है.'' बब्बर ने कहा, ''क्या सुबोध कुमार सिंह के परिवार को न्याय मिलेगा? आज की स्थिति से ऐसा नहीं लगता है. कांग्रेस पार्टी की मांग है कि न्यायाधीश से इसकी जांच कराई जानी चाहिए.

हम चाहेंगे कि उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जांच हो, लेकिन अगर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की निगरानी में जांच हो तो परिवार को संपूर्ण न्याय मिल सकता है.''

Web Title: Bulandshahr Violence: Congress said that investigation of Inspector Subodh Singh case should be under the supervision of Chief Justice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे