बुलंदशहर में सिपाही ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा-महिला कांस्टेबल से परेशान, बच्चों का ख्याल रखना

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 6, 2021 15:21 IST2021-01-06T15:19:49+5:302021-01-06T15:21:21+5:30

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली। खुर्जा देहात थाने में तैनात सिपाही सुनील कुमार सोमवार शाम ड्यूटी खत्म कर भूड़ चौराहे स्थित न्यू राज होटल एंड रेस्टोरेंट पहुंचा और एक कमरा बुक किया था।

bulandshahr up police constable sunil kumar committed suicide serious allegations on accused khurja station | बुलंदशहर में सिपाही ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा-महिला कांस्टेबल से परेशान, बच्चों का ख्याल रखना

एसएसपी ने कहा कि कांस्टेबल के परिवार में पांच वर्षीय बेटी और एक साल का बेटा है। (file photo)

Highlightsसुनील कुमार मूलरूप से कुल्हेड़ी गांव थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाला था।कोतवाली प्रभारी विनय शर्मा ने आरोपित महिला कांस्‍टेबल के खिलाफ देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है।कुमार की शादी हो चुकी है और उनके दो बच्चे भी हैं।

बुलंदशहरःउत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सिपाही ने पंखे से लटककर जान दे दी। भूड़ चौराहे पर स्थित एक होटल में फांसी लगाई।

पुलिस को वहां से तीन सुसाइड नोट भी मिले हैं। ये तीनों एसएसपी, पत्नी और महिला कांस्टेबल के नाम हैं। पुलिस के अनुसार मृतक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने दावा किया कि एक महिला उसे ''मानसिक रूप से प्रताड़ित'' कर रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार ने कहा कि सुनील कुमार खुर्जा देहात थाने में मुंशी के पद पर तैनात थे। उन्होंने कहा कि होटल कोतवाली देहात थानांतर्गत आता है। एसएसपी ने कहा कि कुमार ने अपने सुसाइड नोट में ''अवैध संबंध'' को लेकर एक महिला द्वारा ''मानसिक रूप से प्रताड़ित'' किये जाने का बात कही है। कुमार की शादी हो चुकी है और उनके दो बच्चे भी हैं।

हालांकि एसएसपी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि कांस्टेबल का उस महिला से संबंध था या फिर किसी और के साथ। एसएसपी ने कहा कि कांस्टेबल के परिवार में पांच वर्षीय बेटी और एक साल का बेटा है और परिवार उनके साथ पुलिस लेन में रह रहा था। उन्होंने कहा कि कांस्टेबल अच्छे से परिवार के साथ रह रहा था। एसएसपी ने कहा कि सुसाइड नोट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

सुसाइड नोट में सिपाही ने महिला कांस्टेबल पर शारीरिक संबंध बनाने, अनैतिक मांग करने और चरित्रहीनता का आरोप लगाया है। फोरेंसिक टीम ने भी कमरे की पड़ताल की। एसएसपी के निर्देश पर महिला कांस्‍टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

Web Title: bulandshahr up police constable sunil kumar committed suicide serious allegations on accused khurja station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे