31 जनवरी से 6 अप्रैल तक होगा संसद का बजट सत्र, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Published: January 13, 2023 01:12 PM2023-01-13T13:12:36+5:302023-01-13T13:14:03+5:30

परंपरा के अनुसार, केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश किए जाने की संभावना है।

Budget Session of Parliament from January 31 to April 6 | 31 जनवरी से 6 अप्रैल तक होगा संसद का बजट सत्र, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कही ये बात

31 जनवरी से 6 अप्रैल तक होगा संसद का बजट सत्र, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कही ये बात

Highlightsसंसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा।सत्र में 14 फरवरी से 12 मार्च तक अवकाश के साथ 66 दिनों में 27 बैठकें होंगी।परंपरा के अनुसार, केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश किए जाने की संभावना है।

नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को यह घोषणा की। सत्र में 14 फरवरी से 12 मार्च तक अवकाश के साथ 66 दिनों में 27 बैठकें होंगी। 

परंपरा के अनुसार, केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश किए जाने की संभावना है। जोशी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "31 जनवरी से संसद का बजट सत्र 2023 शुरू होगा और सामान्य अवकाश के साथ 66 दिनों में 27 बैठकों के साथ 6 अप्रैल तक चलेगा। अमृत ​​काल के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, केंद्रीय बजट और अन्य मदों पर चर्चा के लिए उत्सुक हूं।" 

उन्होंने आगे कहा, "बजट सत्र 2023 के दौरान अवकाश 14 फरवरी से 12 मार्च तक रहेगा ताकि विभाग संबंधित संसदीय स्थायी समितियां अनुदान मांगों की जांच कर सकें और अपने मंत्रालयों/विभागों से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर सकें।" 

बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष ने आरोप लगाया था कि उन्हें अरुणाचल प्रदेश के तवांग में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 9 दिसंबर को हुए संघर्ष पर चर्चा करने की अनुमति नहीं दी गई थी। इससे कई व्यवधान उत्पन्न हुए थे।

Web Title: Budget Session of Parliament from January 31 to April 6

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे