बज़ट सत्र 2018: लोक सभा और राज्य सभा दोपहर तक के लिए स्थगित, "रेणुका चौधरी की हँसी" के मुद्दे पर उच्च सदन में हंगामा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 9, 2018 12:02 PM2018-02-09T12:02:54+5:302018-02-09T12:28:43+5:30

लोक सभा में स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सीधे प्रश्न काल की कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया लेकिन टीडीपी के सांसद सदन के गर्भगृह में जमा होकर नारेबाजी करने लगे। 

Budget Session 2018: Lok Sabha and Rajya Sabha Adjourned for till 2 pm, Renuka Chowdhary Laughter caused uproar in upper house | बज़ट सत्र 2018: लोक सभा और राज्य सभा दोपहर तक के लिए स्थगित, "रेणुका चौधरी की हँसी" के मुद्दे पर उच्च सदन में हंगामा

बज़ट सत्र 2018: लोक सभा और राज्य सभा दोपहर तक के लिए स्थगित, "रेणुका चौधरी की हँसी" के मुद्दे पर उच्च सदन में हंगामा

बज़ट सत्र 2018 के  दौरान शुक्रवार (नौ फरवरी) को संसद के दोनों सदनों कार्यवाही दोपहर बाद तक के लिए स्थगित हो गयी। लोक सभा शुरू होने के साथ तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के विरोध  के चलते कार्यवाही स्थगित हो गयी। बीजेपी की साझीदार बज़ट 2018 में आंध्र प्रदेश के लिए बज़ट आवंटन से नाखुश है। लोक सभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सीधे प्रश्न काल की कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया लेकिन टीडीपी के सांसद सदन के गर्भगृह में जमा होकर नारेबाजी करने लगे। 

राज्य सभा में भी शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने सदन के सभापति और उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से केंद्रीय राज्य मंत्रा किरेण रिजीजू के कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी के ऊपर फेसबुक पर किए गये कमेंट को लेकर माफी माँगने की माँग की। सदन में इस बात को लेकर हंगामा होने लगा जिसके बाद उच्च सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित हो गयी।

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने किरेण रिजीजू के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनकी हँसी का मजाक उड़ाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए प्रिविलेज मोशन पेश किया।

बुधवार (सात फरवरी) को राज्य सभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धन्यवाद भाषण के दौरान कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी तेजी से हँसने लगी। इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि रामायण के करीब 20 साल बाद उन्होंने ऐसी सुनी। पीएम के ऐसा कहते बीजेपी के अन्य नेता भी हँसने लगे। कांग्रेस ने इसे महिला सांसद का अपमान बताया। 

 

Web Title: Budget Session 2018: Lok Sabha and Rajya Sabha Adjourned for till 2 pm, Renuka Chowdhary Laughter caused uproar in upper house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे