बजट दिशाहीन है, इससे मांग नहीं बढेगी: अमित मित्रा

By भाषा | Updated: February 1, 2021 19:53 IST2021-02-01T19:53:49+5:302021-02-01T19:53:49+5:30

Budget is directionless, this will not increase demand: Amit Mitra | बजट दिशाहीन है, इससे मांग नहीं बढेगी: अमित मित्रा

बजट दिशाहीन है, इससे मांग नहीं बढेगी: अमित मित्रा

कोलकाता, एक फरवरी केंद्रीय बजट को भ्रामक और दिशाहीन करार देते हुए पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने सोमवार को कहा कि यह अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ाने में विफल रहा है।

मित्रा ने यह दावा करते हुए भी बजट की आलोचना की कि पश्चिम बंगाल के लिए कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने और चक्रवात ‘अम्फान’ से हुए नुकसान की भरपाई के वास्ते पर्याप्त धनराशि आवंटित नहीं की गयी है।

मित्रा ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बजट पर नजर डालने पर अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ाने का उपाय नहीं दिखता है। बजट दिशाहीन है।’’

उन्होंने कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री को उन उपायों को अपनाने के लिए पत्र लिखा था जिनसे मांग में वृद्धि होती है।

मित्रा ने कहा कि सीतारमण का यह बजटीय एलान कि केंद्र पश्चिम बंगाल में 625 किलोमीटर सड़कों के निर्माण के लिए कोष देगा, एक ‘बड़ा मजाक’ है कयोंकि ममता बनर्जी सरकार पहले ही 88,000 किलोमीर ग्रामीण सड़कें और 5,111 किलोमीटर राजमार्ग बना चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Budget is directionless, this will not increase demand: Amit Mitra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे