ये सरकार जेबकटुआ सरकार बन गई है, बजट पर बोले कांग्रेस नेता अधीर रंजन- जेब से 1000 लेकर हमें 200 देती है
By अनिल शर्मा | Published: February 2, 2023 11:06 AM2023-02-02T11:06:00+5:302023-02-02T11:11:49+5:30
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ये दान और दानी का स्वरूप जो सरकार दिखा रही है उसे समझना चाहिए कि हम हिंदुस्तान के नागरिक हैं प्रजा नहीं।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने केंद्रीय बजट को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह जेबकटुआ सरकार बन गई है हमारे जेब से 1000 लेकर हमें 200 देती है। विपक्ष ने वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए आम बजट को मित्र काल का बजट करार दिया है। कांग्रेस ने बजट में गरीब, वंचितों की अनदेखी का आरोप लगाया है।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने कहा कि सरकार का फर्ज होता है आमलोगों को सुविधा मुहैया करवाना, लेकिन ये सरकार जेबकटुआ सरकार बन गई है हमारे जेब से 1000 लेकर हमें 200 देती है। उन्होंने कहा कि ऐसा दिखाती है जैसे हम पर दान किया जा रहा है जबकि ये हमारा हक है।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ये दान और दानी का स्वरूप जो सरकार दिखा रही है उसे समझना चाहिए कि हम हिंदुस्तान के नागरिक हैं प्रजा नहीं। और जो चवन्नी सरकार देती है उसमें भी ढिंढोरा पीटती है।
वहीं विपक्ष द्वारा बजट को मित्रकाल का बजट बताने पर केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार ने आजादी के 100 साल तक का रोडमैप बनाया है। उन्होंने कहा, ये जो बोल रहे हैं कि ये अमृतकाल नहीं मित्र काल का बजट है तो उन्हें इसका मतलब नहीं पता और अगर मित्र काल का भी बजट मान लें, तो देश के सभी लोगों को मित्र, दोस्त मानकर बजट लाया गया है।
गौरतलब है कि कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने संसद के मौजूदा बजट सत्र में उठाये जाने वाले मुद्दों और सरकार को घेरने की रणनीति पर बृहस्पतिवार को चर्चा की। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय और डेरेक ओब्रायन, द्रमुक की कनिमोई, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के संजय राउत और कुछ अन्य दलों के नेता मौजूद थे।