Budget 2022: तेज इंटरनेट स्पीड के लिए 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी होगी इसी साल, ऑप्टिकल फाइबर को बिछाकर ब्रॉडबैंड के जरिए जोड़ा जाएगा गांवों को

By आजाद खान | Published: February 1, 2022 12:17 PM2022-02-01T12:17:26+5:302022-02-01T14:15:41+5:30

Budget 2022: मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक, पीएम ई विद्या के 'वन क्लास, वन टीवी चैनल' कार्यक्रम को 12 से 200 टीवी चैनलों तक बढ़ाया जाएगा।

Budget 2022 nirmala sitharaman says 5G service will start in 2022 development of facilities to connect village with broadband tv channels | Budget 2022: तेज इंटरनेट स्पीड के लिए 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी होगी इसी साल, ऑप्टिकल फाइबर को बिछाकर ब्रॉडबैंड के जरिए जोड़ा जाएगा गांवों को

Budget 2022: तेज इंटरनेट स्पीड के लिए 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी होगी इसी साल, ऑप्टिकल फाइबर को बिछाकर ब्रॉडबैंड के जरिए जोड़ा जाएगा गांवों को

Highlightsवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि स्पेक्ट्रम की नीलामी 2022-23 में की जाएगी।इसके लिए गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ा जाएगा।ऑप्टिकल फाइबर को गांवों में बिछाकर तेज 5G इंटरनेट स्पीड दिए जाने की कोशिश होगी।

Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि निजी कंपनियों द्वारा 5जी मोबाइल सेवाओं की शुरुआत के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी अगले वित्त वर्ष 2022-23 में की जाएगी। सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट पेश करते हुए कहा, ‘‘निजी दूरसंचार सेवाप्रदाताओं द्वारा 5जी सेवाओं की आपूर्ति के लिए सरकार वर्ष 2022 में स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगी।’’ उन्होंने कहा कि 5जी सेवाएं आने के बाद दूरसंचार क्षेत्र में वृद्धि को समर्थन मिलेगा और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ा जाएगा

निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘‘उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत डिजाइन-केंद्रित विनिर्माण की एक योजना शुरू की जाएगी ताकि 5जी सेवाओं के लिए एक सशक्त पारिस्थितिकी तैयार की जा सके।’’ उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों में किफायती ब्रॉडबैंड एवं मोबाइल सेवा प्रसार के लिए वार्षिक कर संग्रह का पांच प्रतिशत सार्वभौमिक सेवा दायित्व (यूएसओ) कोष के तहत आवंटित किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रौद्योगिकी एवं समाधानों के शोध एवं विकास और व्यवसायीकरण को प्रोत्साहन देगा। हमारा मिशन यह है कि सभी गांव एवं उनके निवासियों की पहुंच शहरी उपभोक्ताओं की ही तरह ई-सेवाओं, संचार सुविधा और डिजिटल संसाधन तक हो।’’ 

गांवों में बिछाया जाएगा ऑप्टिकल फाइबर

निर्मला सीतारमण ने कहा कि सभी गांवों एवं सुदूर क्षेत्रों में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का ठेका अगले वित्त वर्ष में भारतनेट प्रोजेक्ट के जरिये पीपीपी मॉडल में दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि इस परियोजना के वर्ष 2025 में पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि ऑप्टिकल फाइबर के बेहतर एवं अधिक कारगर इस्तेमाल के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। 
 

Web Title: Budget 2022 nirmala sitharaman says 5G service will start in 2022 development of facilities to connect village with broadband tv channels

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे