Budget 2020: बजट भाषण के बाद कांग्रेस ने कहा- वित्त मंत्री ने लच्छेदार भाषण दिया, लेकिन बजट संबन्धी गणित स्पष्ट करने में विफल रहीं

By भाषा | Published: February 1, 2020 02:24 PM2020-02-01T14:24:16+5:302020-02-01T14:25:40+5:30

कांग्रेस के पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने ट्वीट कर कहा, ''किसानों की आय दोगुना करने का वित्त मंत्री का दावा खोखला है और तथ्यात्मक वास्तविकता से परे है।

Budget 2020: Congress attacked Sitharaman after budget speech, said- Finance Minister gave a waxed speech, but failed to clarify the mathematics related to budget. | Budget 2020: बजट भाषण के बाद कांग्रेस ने कहा- वित्त मंत्री ने लच्छेदार भाषण दिया, लेकिन बजट संबन्धी गणित स्पष्ट करने में विफल रहीं

जानें कांग्रेस नेता ने बजट पर क्या कहा है

Highlightsकांग्रेस ने दावा किया, '' निर्मला सीतारमण बजट संबन्धी गणित को स्पष्ट करने में विफल रही हैं ।बजट पेश होने से पहले पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार को वेतनभोगी तबके को कर में राहत देनी चाहिए ।

कांग्रेस ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पेश हुए आम बजट को लेकर शनिवार को दावा किया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लच्छेदार भाषण दिया, लेकिन वह बजट संबन्धी गणित को स्पष्ट करने में विफल रहीं। पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने ट्वीट कर कहा, ''किसानों की आय दोगुना करने का वित्त मंत्री का दावा खोखला है और तथ्यात्मक वास्तविकता से परे है । कृषि विकास दर दो फीसदी हो गयी है।

आय दोगुनी करने के लिए कृषि विकास दर को 11 फीसदी रहना होगा।'' उन्होंने दावा किया, '' निर्मला सीतारमण बजट संबन्धी गणित को स्पष्ट करने में विफल रही हैं । नवंबर महीने तक जो राजस्व आया है वो बजट आकलन का सिर्फ 45 फीसदी है।'' शर्मा ने वित्त मंत्री पर तंज कसते हुए कहा, ''लच्छेदार भाषा और ऊंची आवाज में बोलना और पुरानी बातें करने का कोई मतलब नहीं।'' 

बजट पेश होने से पहले पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार को वेतनभोगी तबके को कर में राहत देनी चाहिए और ग्रामीण भारत में निवेश करना चाहिए। गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश किया। भाषा हक अर्पणा शाहिद शाहिद

English summary :
Budget 2020: Congress attacked Sitharaman after budget speech, said- Finance Minister gave a waxed speech, but failed to clarify the mathematics related to budget.


Web Title: Budget 2020: Congress attacked Sitharaman after budget speech, said- Finance Minister gave a waxed speech, but failed to clarify the mathematics related to budget.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे