Budget 2020: केंद्र सरकार ने विपक्ष से की सुचारू रूप से कार्यवाही चलाने में मदद की अपील, कहा-किसी भी मुद्दे पर चर्चा को तैयार

By भाषा | Published: January 30, 2020 10:52 AM2020-01-30T10:52:51+5:302020-01-30T11:30:57+5:30

संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा कि सरकार इसी तरह की अपील गुरुवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक में भी करेगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।

Budget 2020: Central government appeals to the opposition to help in smooth functioning, said-ready to discuss any issue | Budget 2020: केंद्र सरकार ने विपक्ष से की सुचारू रूप से कार्यवाही चलाने में मदद की अपील, कहा-किसी भी मुद्दे पर चर्चा को तैयार

केंद्र सरकार ने विपक्ष से सुचारु रूप से कार्यवाही चलाने में मदद की अपील की।

Highlightsसंसद के बजट सत्र के दौरान किसी भी मुद्दे पर चर्चा को तैयार : केंद्रीय मंत्री जोशीसंसद के बजट सत्र के दौरान अन्य मुद्दों के साथ देशभर में सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन का भी मुद्दा उठ सकता है

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि वह किसी भी मुद्दे पर संसद में चर्चा को तैयार है और विपक्ष से सुचारू रूप से कार्यवाही चलाने में मदद की अपील की। संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा कि सरकार इसी तरह की अपील गुरुवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक में भी करेगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।

माना जा रहा है कि 31 जनवरी से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के दौरान अन्य मुद्दों के साथ देशभर में सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन का भी मुद्दा उठ सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘संसद के पटल पर सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा को तैयार है। कल भी सर्वदलीय बैठक में हम विपक्ष से संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने देने की अपील करेंगे, किसी भी मुद्दे पर चर्चा, बहस कर सकते हैं। यह सरकार की रणनीति होगी।’’

बजट में मध्यवर्ग के लिए खुशखबरी होने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी होगा उसकी घोषणा संसद में की जाएगी। यह अच्छा बजट होगा यह मैं कह सकता हूं। 

Web Title: Budget 2020: Central government appeals to the opposition to help in smooth functioning, said-ready to discuss any issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे