वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर रही है। इस दौरान उन्होंने 2024 तक हर घर जल पहुंचाने की बात कही। सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान हर घर नल, हर घर जल का नारा दिया। इसके लिए उन्होंने जल शक्ति योजान की घोषणा की।
वित्त मंत्री ने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय के तहत हम हर राज्य के साथ 'हर घर जल' मिशन पर काम करेंगे। इसके तहत 2024 तक हर घर में जल पहुंचाने पर जोर होगा। इसके तहत बारिश के पानी को बचाने, जल संरक्षण पर भी काम होगा। 256 जिलों में जल को लेकर ज्यादा काम करने की जरूरत है। बता दें कि 256 जिलों में 1592 ब्लॉक में पानी की समस्या है।
वहीं, निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब तक 5.6 लाख से ज्यादा गांव खुले शौच से मुक्त हुए। स्वच्छ भारत का और विस्तार किया जाएगा। पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत इस पर और काम होगा। 2 करोड़ गांव डिजिटल साक्षर हुए हैं।
भारत में यह पहली बार है बतौर पूर्णकालिक वित्त मंत्री कोई महिला आम बजट पेश कर रही है। लोकसभा में आम बजट पर चर्चा 8 जुलाई को हो सकती है। बजट किसी भी सरकार के कामकाज के लिए सबसे अहम होता है। सरकार अपने प्रस्ताव पर बिना संसद की मंजूरी लिये एक पैसे खर्च नहीं कर सकती। साथ ही बजट सरकार की भविष्य की योजनाओं की भी एक तस्वीर सामने रखती है।
बजट की अभी तक की बड़ी बातें..
1. भारत की जनता ने हमारे देश के भविष्य के लिए अपने दो लक्ष्यों-राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक वृद्धि पर मुहर लगायी है: वित्त मंत्री 2. हमने 2014 और 2019 के बीच केंद्र-राज्य संबंधों को नयी गति दी, सहयोगपूर्ण संघवाद, जीएसटी परिषद और राजकोषीय अनुशासन के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता जतायी: वित्त मंत्री 3. भारतीय अर्थव्यवस्था इस वित्त वर्ष में 3,000 अरब डालर की हो जाएगी: वित्त मंत्री 4. खाद्य सुरक्षा पर खर्च का स्तर 2014-19 के दौरान पिछले पांच साल के दौरान लगभग दोगुना हुआ: वित्त मंत्री5. सरकार विमानन क्षेत्र में रखरखाव, मरम्मत, जीर्णोद्धार क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उपयुक्त नीति तैयार करेगीः वित्त मंत्री 6. देश में 657 किलोमीटर मेट्रो रेल नेटवर्क परिचालन में आ गया है: वित्त मंत्री7. भारत माला, सागरमाला और उड़ान जैसी योजनाएं ग्रामीण-शहरी अंतर को पाट रही हैं और परिवहन ढांचागत सुविधा में सुधार ला रही हैं: वित्त मंत्री