यूपी : सांसद पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला की मौत, सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुद को अपने दोस्त के साथ लगा ली थी आग

By दीप्ती कुमारी | Published: August 25, 2021 12:56 PM2021-08-25T12:56:52+5:302021-08-25T13:13:23+5:30

यूपी की 24 वर्षीय लड़की की अस्पताल में मौत हो गई । महिला ने सांसद अतुल राय के खिलाफ 2019 में रेप का आरोप लगाया था । उनका कहना है कि तब से पुलिस उन्हें परेशान कर रही थी ।

bsp mp atul rai raped me up women dies days after self immolation at supreme court gate | यूपी : सांसद पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला की मौत, सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुद को अपने दोस्त के साथ लगा ली थी आग

फोटो - अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की की मौत

Highlightsयूपी सांसद पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला की मौतयूपी सांसद पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला की मौतमामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया

लखनऊ : पूर्वी उत्तर प्रदेश की एक 24 वर्षीय महिला  जिसने 2019 में बसपा सांसद अतुल राय पर बलात्कार का आरोप लगाया था । उसकी दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई । दरअसल एक हफ्ते पहले  उसने और उसके पुरुष मित्र ने सुप्रीम कोर्ट के गेट के बाहर खुद को आग लगा ली । महिला ने आरोप लगाया था कि वाराणसी पुलिस , जहां उसने मामला दर्ज कराया था । जेल में बंद सांसद और उनके रिश्तेदारों का साथ दे रही है । शनिवार को जलने से महिला के दोस्त की मौत हो गई थी ।  

महिला और उसके दोस्त ने खुद को लगाई आग

पीटीआई ने बताया कि स्वयं को आग लगाने की कोशिश में महिला 85 फीसदी तक जला गई थी जबकि 27 वर्षीय उसका दोस्त 65 फीसदी तक जल गया था । दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था । आपको बताते दें कि मई 2019 में, महिला ने घोसी के सांसद राय के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने वाराणसी में अपने आवास पर उसके साथ बलात्कार किया था । सांसद ने भी अपने द्वारा किए गए कृत्यों को कबूला और तब से वह जेल में हैं । 

नवंबर 2020 में, बसपा नेता के भाई ने वाराणसी में महिला के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कराया । इस महीने की शुरुआत में ही एक अदालत ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था, जब पुलिस ने कथित तौर पर अदालत को बताया था कि वह लापता है ।

इसके बाद महिला और उसका दोस्त दिल्ली आए और 16 अगस्त को खुद को आग लगाने से पहले उन्होंने  एक फेसबुक लाइव वीडियो किया । वीडियो में, उन्होंने पुलिस पर सांसद और उसके रिश्तेदारों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया । दोनों ने कहा कि उन्हें न्याय की उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ दो अलग-अलग जगहों बलिया और वाराणसी से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था ।

मरने से पहले फेसबुक लाइव पर होकर कही ये बातें 

उन्होंने वीडियो में कहा कि 'वह जहां चाहते थे , हम वहां पहुंच गए । वह पिछले दो सालों से हमें जहां पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे , वह पूरा करने हम आए हैं ।' हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह वीडियो कहां से रिकॉर्ड कर रहे हैं । फिर महिला के दोस्त ने कहा कि 'वे हमें नबंवर 2020 से मरने के लिए मजबूर कर रहे हैं । हम चाहते हैं कि आप सभी , उत्तर प्रदेश और देश के तमाम लोग इसे सुनें ।'  फिर दोनों खुद को आग लगा लेते हैं । 

वहीं 18 अगस्त को आत्मदाह करने के बाद दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था । निलंबित निलंबित अधिकारियों में वाराणसी छावनी पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर राकेश सिंह और महिला के खिलाफ जालसाजी मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी गिरिजा शंकर शामिल थे ।
 

Web Title: bsp mp atul rai raped me up women dies days after self immolation at supreme court gate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे