मायावती ने बेरोजगारी और मंहगाई को लेकर BJP पर साधा निशाना, कहा- ध्यान भटकाने के लिए धार्मिक स्थलों से जुड़े मुद्दे उठा रही पार्टी

By भाषा | Published: May 18, 2022 12:56 PM2022-05-18T12:56:11+5:302022-05-18T12:57:34+5:30

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने बुधवार को कहा कि देश में गरीबी, बेरोजगारी निरंतर बढ़ रही है और आसमान छू रही मंहगाई आदि मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी संगठन धार्मिक स्थलों से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं। इससे यहां कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं।

BSP Chief Mayawati says BJP raising issues related to religious places to divert attention | मायावती ने बेरोजगारी और मंहगाई को लेकर BJP पर साधा निशाना, कहा- ध्यान भटकाने के लिए धार्मिक स्थलों से जुड़े मुद्दे उठा रही पार्टी

मायावती ने बेरोजगारी और मंहगाई को लेकर BJP पर साधा निशाना, कहा- ध्यान भटकाने के लिए धार्मिक स्थलों से जुड़े मुद्दे उठा रही पार्टी

Highlightsउन्होंने कहा कि ज्ञानवापी, मथुरा, ताजमहल आदि की आड़ में जिस प्रकार से षडयंत्र के तहत लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है इससे देश मजबूत नहीं बल्कि कमजोर होगा।बसपा नेता का कहना है कि एक विशेष समुदाय से जुड़े स्थानों के नाम भी एक-एक करके बदले जा रहे हैं जिससे देश में नफरत और द्वेष की भावना पैदा होगी।

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने बुधवार को कहा कि देश में निरंतर बढ़ रही गरीबी, बेरोजगारी व मंहगाई से जनता का ध्यान हटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल धार्मिक स्थलों से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं। मायावती ने बुधवार को मीडिया से यह बात कही। 

उन्होंने कहा,'' देश में गरीबी, बेरोजगारी निरंतर बढ़ रही है और आसमान छू रही मंहगाई आदि मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी संगठन धार्मिक स्थलों से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं। इससे यहां कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं।'' 

उन्होंने कहा, '' ज्ञानवापी, मथुरा, ताजमहल आदि की आड़ में जिस प्रकार से षडयंत्र के तहत लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है इससे देश मजबूत नहीं बल्कि कमजोर होगा।" 

बसपा नेता ने कहा, '' इसके साथ ही एक विशेष समुदाय से जुड़े स्थानों के नाम भी एक-एक करके बदले जा रहे हैं जिससे देश में नफरत और द्वेष की भावना पैदा होगी। यह अति चिंताजनक है। देश की आम जनता व सभी धर्मो के लोग सर्तक रहें।'' 

Web Title: BSP Chief Mayawati says BJP raising issues related to religious places to divert attention

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे