बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया
By भाषा | Updated: March 16, 2021 21:55 IST2021-03-16T21:55:06+5:302021-03-16T21:55:06+5:30

बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया
जम्मू, 16 मार्च जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया।
अधिकारियों ने बताया कि आज शाम रामगढ़ सेक्टर में सीमा पार से एक व्यक्ति घुसने की कोशिश कर रहा था और बीएसएफ द्वारा कई बार चेतावनी देने के बावजूद नहीं रुका जिसके बाद उसे मार गिराया गया।
उन्होंने कहा कि मृतक के शव को बरामद कर लिया गया।
उन्होंने कहा कि मृतक के पास से पाकिस्तानी मुद्रा के 200 रुपये मिले और ऐसा लग रहा था कि घुसपैठिये की मानसिक हालत ठीक नहीं थी।
अधिकारियों ने कहा कि शव का पोस्ट मार्टम करने के बाद उसे पाकिस्तानी रेंजरों को सौंपा जा सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।