मुक्ति युद्ध की स्वर्ण जयंती पर संयुक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे बीएसएफ, बीजीबी
By भाषा | Updated: December 11, 2021 20:13 IST2021-12-11T20:13:27+5:302021-12-11T20:13:27+5:30

मुक्ति युद्ध की स्वर्ण जयंती पर संयुक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे बीएसएफ, बीजीबी
शिलॉन्ग, 11 दिसंबर पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में भारत की जीत की 50वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए सीमा सुरक्षा बल और उसका बांग्लादेशी समकक्ष बीजीबी 13 दिसंबर को मेघालय में एक संयुक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेगा।
दोनों देशों के ‘‘मुक्ति योद्धाओं’’, इतिहासविदों और प्रतिष्ठित वक्ताओं को बांग्लादेश की सीमा से लगते शहर दावकी में एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है।
मेघालय बीएसएफ फ्रंटियर इंस्पेक्टर जनरल इंदरजीत सिंह राणा ने कहा, ‘‘बीएसएफ ने शुरुआत से ही बांग्लादेश के 1971 के मुक्ति युद्ध में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है और भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जंग लड़ी।’’
बीएसएफ ने बताया कि दोनों देशों के बीच संबंध 19 मार्च 1972 को हुई भारत-बांग्लादेश मैत्री, सहयोग एवं शांति संधि के हस्ताक्षर से और मजबूत हुए। इस संधि को इंदिरा-मुजीब संधि के नाम से भी जाना जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।