BSE Telangana Board (TS) 10th / SSC Results 2018: तेलंगाना बोर्ड 10वीं के रिजल्ट की उल्टी गिनती शुरू, इस तारीख को आएंगे रिजल्ट

By धीरज पाल | Published: April 25, 2018 03:49 PM2018-04-25T15:49:20+5:302018-04-25T20:02:39+5:30

BSE TS 10th SSC Results 2018 Telangana Board : तेलंगाना बोर्ड 10वीं/SSC (BSE Telangana Board 10th Results 2018/ BSE TS 10th Results 2018 /  BSE TS SSC Results 2018) का रिजल्ट 27 अप्रैल को जारी किया जा सकता है। ऐसे में छात्र तेलंगाना बोर्ड का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

Bse.telangana.gov.in Telangana Board 10th Results 2018: BSE TS SSC Results 2018, Telanagna 10th Result Date 2018 | BSE Telangana Board (TS) 10th / SSC Results 2018: तेलंगाना बोर्ड 10वीं के रिजल्ट की उल्टी गिनती शुरू, इस तारीख को आएंगे रिजल्ट

BSE Telangana Board 10th SSC Results 2018

तेलंगाना, 25 अप्रैल: तेलंगाना बोर्ड 10वीं के छात्रों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बता दें कि तेलंगाना बोर्ड 10वीं/SSC के रिजल्ट जारी होने की तिथि को लेकर काफी आंशकाएं बनीं थी जो खत्म हो गई है। खबरों के मुताबिक तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने  तेलंगाना बोर्ड 10वीं/SSC (BSE Telangana Board 10th Results 2018/ BSE TS 10th Results 2018 /  BSE TS SSC Results 2018) के रिजल्ट की तारीख की घोषणा कर दी है। तेलंगाना बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 27 अप्रैल को जारी किया जा सकता है। ऐसे में छात्र तेलंगाना बोर्ड का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

बता दें कि तेलंगाना बीएसई बोर्ड 10वीं का एग्जाम 15 मार्च से 2 अप्रैल 2018 तक आयोजित किया गया था। इस साल तेलंगाना बोर्ड 10वीं में लगभग 5,38,867 छात्रों ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें 2 लाख 76 हजार से अधिक छात्र और 2 लाख 62 हजार से अधिक छात्राएं एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। पूरे राज्य में  तेंलगाना बोर्ड ने 10वीं आयोजित कराने के लिए कुल 2542 परीक्षा केंद्र मुहैया कराई थी। बता दें कि साल 2017 में तेलंगाना बोर्ड 10वीं/SCC का रिजल्ट 27 अप्रैल को 10 बजे घोषित किया गया था। 

छात्र ऐसे करें BSE Telangana Board 10th Results 2018 को चेक 

1. सबसे पहले छात्र  BSE Telangana Board की ऑफिशियल वेबसाइट पर bse.telangana.gov.in या थर्ड पार्टी वेबसाइट manabadi.com पर जाएं। 
2.इसके बाद छात्र BSE Telangana Board 10th/SSC Results 2018 दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद मांगी गई जरूरी जानकारियों और रोल नंबर को फिल करें।
4. रोल नंबर डालने के बाद आपका  BSE TS 10th Results 2018 /  BSE TS SSC Results 2018 स्कीन पर दिखाई देगा।
5.  इसके बाद आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट भी ले लें। ताकि भविष्य में काम आए।

तेलंगाना बोर्ड के बारे में - 

तेलंगाना राज्य बोर्ड, यानी तेलंगाना बोर्ड को दो उप-डिवीजनों में बांटा गया है, जो तेलंगाना माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बोर्ड तेलंगाना बोर्ड 10वीं/एसएससी की परीक्षाएं परीक्षा आयोजित करता है और तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट शिक्षा इंटरमीडिएट परीक्षा की परीक्षाएं आयोजित करता है।

तेलंगाना माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (टीबीएसई) की स्थापना वर्ष 2014 में हुई थी। यह तेलंगाना के छात्रों के लिए 10 वीं/SSC स्तर की परीक्षा आयोजित करता है और इससे संबंधित परिणामों को भी प्रकाशित करता है। तेलंगाना माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के लिए वेबसाइट bse.telangana.gov.in है।

   

English summary :
BSE Telangana Board 10th SSC Results 2018: Telangana Board TS SSC/10TH 2018 is likely to be declared on 27 April. Students can check Telangana Board TS Result 2018 i.e. TS 10th / SSC Result 2018, Telangana 10th / SSC Result 2018 on telanagana board official website bse.telangana.gov.in manabadi.com.


Web Title: Bse.telangana.gov.in Telangana Board 10th Results 2018: BSE TS SSC Results 2018, Telanagna 10th Result Date 2018

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे