Bihar Board 12th Exam Date 2021: बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा के लिए नई तारीख घोषित, देखें पूरा शेड्यूल

By विनीत कुमार | Published: December 16, 2020 01:57 PM2020-12-16T13:57:49+5:302020-12-16T14:02:08+5:30

Bihar Board Intermediate Exam Date 2021: बिहार बोर्ड ने अगले साल होने वाली इंटर की परीक्षा की घोषित तिथि में बदलाव किया है। अब परीक्षा एक फरवरी से शुरू होगी और 13 फरवरी, 2021 तक चलेगी।

BSEB Bihar Inter exam Date Sheet 2021 Revised schedule Bihar Board for Class 12 | Bihar Board 12th Exam Date 2021: बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा के लिए नई तारीख घोषित, देखें पूरा शेड्यूल

बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा एक फरवरी से होगी (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार बोर्ड ने इंटर की 2021 की परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया हैबिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा अब एक फरवरी से होगी, पहले इसे 3 फरवरी से शुरू किया जाना थाबिहार बोर्ड की इंटर की प्रैक्टिकल की परीक्षा जनवरी-2021 में ली जाएगी

Bihar Board Intermediate Exam Date 2021: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अगले साल यानी 2021 के इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए नया कार्यक्रम जारी किया है। इसके तहत इंटर की परीक्षा अब एक फरवरी से शुरू होगी।

इससे पहले जारी कार्यक्रम में 3 से 13 फरवरी की तिथि बताई गई थी। नए कार्यक्रम के अनुसार अब बिहार इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होगी और 13 फरवरी को खत्म होगी। 1 फरवरी यानी पहले दिन भौतिकी का पेपर होगा।

Bihar Board Intermediate Exam Date 2021: हर रोज होगी परीक्षा

इंटर की परीक्षा सभी संकायों की ली जाएगी। इंटर की परीक्षा के जारी शेड्यूल के अनुसार रविवार को छोड़ हर दिन परीक्षा ली जाएगी। ये परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 12.45 के बीच होगी। वहीं, दूसरी पाली 1.45 से शाम पांच बजे तक होगी।

बिहार बोर्ड की ओर से इंटर के लिए प्रायोगिक परीक्षा (Practical Exam) की तारीखों की भी घोषणा की जा चुकी है। ये परीक्षा नौ जनवरी शुरू होगी 18 जनवरी के बीच चलेगी। बिहार के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (District Education Officer) को इस कार्यक्रम के अनुसार तैयारी करने को कहा गया है। 

कोरोना संकट के बीच कैसे होगी परीक्षा

कोरोना संकट के बीच बिहार में इंटर की परीक्षा और फिर मेट्रिक की परीक्षा कैसे होगी, ये सवाल अभी बाकी है। कोरोना के कारण स्कूल भी काफी प्रभावित रहे हैं और इससे पढ़ाई भी बाधित हुई है।

बता दें कि हर साल बिहार बोर्ड से लाखों छात्र-छात्राएं इंटर की परीक्षा देते हैं। ऐसे में कोरोना गाइडलाइंस के तहत शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए परीक्षा आयोजित कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी।

Web Title: BSEB Bihar Inter exam Date Sheet 2021 Revised schedule Bihar Board for Class 12

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे