BSEB Bihar Boards Results 2018: जानिए, मैट्रिक रिजल्ट के कितने दिन पहले आएंगे इंटरमीडिएट के रिजल्ट, यहां करें चेक

By धीरज पाल | Published: April 19, 2018 02:30 PM2018-04-19T14:30:50+5:302018-04-20T15:25:14+5:30

BSEB Bihar Boards Results 2018: बोर्ड के सूत्रों की मानें तो जिस तारीख को बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट घोषित किया जाएगा, इसके ठीक दो या तीन दिन पहले ही इंटरमीडिएट के रिजल्ट भी जारी किए जा सकते हैं। ऐसे में छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल रिजल्ट  biharboard.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।

BSEB Bihar Boards Results 2018: Class 10th Matric and class 12th Intermediate result date, Click biharboard.ac.in to BSEB result | BSEB Bihar Boards Results 2018: जानिए, मैट्रिक रिजल्ट के कितने दिन पहले आएंगे इंटरमीडिएट के रिजल्ट, यहां करें चेक

BSEB Bihar Boards Results 2018:

पटना, 19 अप्रैल: हाल ही खबरों की मानें तो बिहार स्कूल एग्जामिनेश बोर्ड (BSEB) की 10वीं (मैट्रिक) और 12वीं( इंटरमीडिएट) की परीक्षा का परिणाम मई में घोषित हो सकते हैं। वहीं ताजा खबरों की मानें तो बोर्ड के सूत्रों ने बताया है कि जिस तारीख को बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट घोषित किया जाएगा ठीक दो या तीन दिन पहले ही इंटरमीडिएट के रिजल्ट भी घोषित किए जा सकते हैं। ऐसे में छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल रिजल्ट  biharboard.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।  ताजा जानकारी के मुताबिक परीक्षा देने वाले छात्रों को नतीजों के लिए एक महीने का ओर इंतजार करना पड़ सकता है। 

इस तारीख को कराए गए थे एग्जाम

बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक के तीन दिन पहले इंटरमीडिए के कला, विज्ञान और कॉमर्स के रिजल्ट जारी होंगे। इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित कराई गई थी, जबकि इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित कराई गई थी। इस साल मैट्रिक में 17,70,042 और इंटरमीडिएट में 12,80,000 स्टूडेंट्स शमिल हुए थे।  

यह भी पढ़ें - BSEB Bihar Boards Results 2018: मई में इस तारीख को आ सकते हैं बिहार बोर्ड 10वीं और12वीं के रिजल्ट

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मीडिया को बताया था कि इंटरमीडिएट और मैट्रिक का रिजल्ट अप्रैल अंतिम सप्ताह या फिर मई के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। सबसे पहले इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इसके बाद मैट्रिक का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - BSEB Bihar Boards Results 2018: जानिए कब आएंगे बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, biharboard.ac.in पर जानें पूरी डिटेल

ऐसे देखें मैट्रिक/इंटरमीडिएट के रिजल्ट

1. छात्र सबसे पहले अपना रिजल्ट देखने के लिए इन आधिकारिक biharboard.ac.in, srsec.bsebbihar.com, bsebbihar.com पर लॉग इन करें।
2. वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आपको वहां रिजल्ट का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
3. लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालें।
4. इसके बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा।
5. यहां से आप रिजल्ट की कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।

English summary :
BSEB 10th (matrix)/ 12th Result 2018: Bihar Board is likely to declare the BSEB Class 10th (matrix)/ 12th Intermediate Result 2018 soon in April and may in first week on biharboard.ac.in, srsec.bsebbihar.com & bsebbihar.com. Students who are eagerly waiting for their Bihar Board Results 2018 i.e. Bihar Class 10th (matrix)/ 12th / Inter Result can have a sign of relief soon and plan for their future endeavours.


Web Title: BSEB Bihar Boards Results 2018: Class 10th Matric and class 12th Intermediate result date, Click biharboard.ac.in to BSEB result

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे