बिहार में 17 फरवरी से 25 फरवरी तक होगी 10वीं बोर्ड की परीक्षा, बीएसईबी ने जारी किया कैलेंडर 

By एस पी सिन्हा | Updated: December 7, 2024 15:11 IST2024-12-07T15:10:57+5:302024-12-07T15:11:10+5:30

BSEB Bihar Board Exam 2025 Datesheet: कक्षा 6 के लिए परीक्षा 17 अक्टूबर 2025 और मुख्य परीक्षा 20 दिसंबर 2025 को होगा। बता दें कि बीएसईबी ने 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए डमी प्रवेश पत्र पहले ही जारी कर दिए हैं।

BSEB Bihar Board Exam 2025 Dateshee 10th board exam will be held in Bihar from 17th February to 25th February | बिहार में 17 फरवरी से 25 फरवरी तक होगी 10वीं बोर्ड की परीक्षा, बीएसईबी ने जारी किया कैलेंडर 

बिहार में 17 फरवरी से 25 फरवरी तक होगी 10वीं बोर्ड की परीक्षा, बीएसईबी ने जारी किया कैलेंडर 

BSEB Bihar Board Exam 2025 Datesheet:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(बीएसईबी) ने शनिवार को आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के लिए मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने साल 2025 का परीक्षा कैलेंडर जारी करते हुए बताया कि 1 फरवरी से इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू होगी। वहीं 15 फरवरी 2025 तक परीक्षा चलेगी। 10वीं बोर्ड यानी मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक होगी। 

उन्होंने कहा कि मार्च अथवा अप्रैल के दौरान परीक्षाफल का प्रकाशन कर दिया जाएगा। इसके बाद सप्लीमेंट्री तथा विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। मई से जून के दौरान सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा में टॉपर को दो लाख रुपए मिलेंगे। सेकंड टॉपर को डेढ़ लाख रुपए, तीसरे स्थान पर रहने वाले को एक लाख रुपए मिलेंगे। इंटरमीडिएट में चौथे और पांचवें स्थान के लिए 30 हजार जबकि मैट्रिक में चौथे से दसवीं के लिए 20 हजार रुपए की सम्मान राशि दी जायगी।

इसके साथ ही सभी को लैपटॉप मिलेगा। वहीं इंटरमीडिएट और मैट्रिक के टॉपर के लिए छात्रवृत्ति योजना में भी 2025 से वृद्धि की जाएगी। मैट्रिक में टॉप 10 में स्थान रहने वाले को अगले 2 वर्ष के लिए प्रतिमा दो हजार रुपए दिए जाएंगे।

इंटरमीडिएट के टॉप 5 के लिए भी छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाई गई है, अपने प्रति माह 2500 रुपए दी जाएगी। आनंद किशोर ने बताया कि राज्य के सभी डीएलएड शिक्षण संस्थान में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन आगामी 27 फरवरी 2025 को किया जाएगा।

आईटीआई की भाषा विषय की परीक्षा 25 और 26 अप्रैल को होगी। साथ सिमुलतला वाशी विद्यालय के लिए कक्षा 11 में कक्षा की परीक्षा 25 जून को किया जाना है। कक्षा 6 के लिए परीक्षा 17 अक्टूबर 2025 और मुख्य परीक्षा 20 दिसंबर 2025 को होगा। बता दें कि बीएसईबी ने 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए डमी प्रवेश पत्र पहले ही जारी कर दिए हैं।

छात्रों को 12 दिसंबर तक एडमिट कार्ड के विवरण में सुधार के लिए अनुरोध प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं के सभी विषयों के मॉडल पेपर भी जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में छात्रों को बिना समय गवांते हुए अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

Web Title: BSEB Bihar Board Exam 2025 Dateshee 10th board exam will be held in Bihar from 17th February to 25th February

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे