देवर ने भाभी की हत्या करने के बाद आत्महत्या की

By भाषा | Updated: July 3, 2021 22:24 IST2021-07-03T22:24:46+5:302021-07-03T22:24:46+5:30

brother-in-law commits suicide after killing sister-in-law | देवर ने भाभी की हत्या करने के बाद आत्महत्या की

देवर ने भाभी की हत्या करने के बाद आत्महत्या की

एटा (उप्र), तीन जुलाई एटा जिले में थाना कोतवाली जैथरा क्षेत्र के ग्राम खिसिया बनार में शुक्रवार रात्रि को एक व्यक्ति द्वारा तमंचे से अपनी सगी भाभी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मलावन सुधीर कुमार ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात्रि सुधीर सिंह (28) अपनी बड़ी भाभी संजू देवी (34) के साथ चचेरे भाई की शादी में शामिल होकर बेबर से वापस आया था और आने के बाद उसने पहले अपनी भाभी को तमंचे से गोली मार दी और बाद मे खुद को भी गोली मार ली, जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: brother-in-law commits suicide after killing sister-in-law

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे