बीआरओ अधिकारियों ने कोविड-19 पर जागरुकता पैदा करने के लिए लद्दाख में साइकिल से की 900 किमी यात्रा

By भाषा | Published: May 10, 2021 10:58 AM2021-05-10T10:58:29+5:302021-05-10T10:58:29+5:30

BRO officials cycled 900 km in Ladakh to create awareness on Kovid-19 | बीआरओ अधिकारियों ने कोविड-19 पर जागरुकता पैदा करने के लिए लद्दाख में साइकिल से की 900 किमी यात्रा

बीआरओ अधिकारियों ने कोविड-19 पर जागरुकता पैदा करने के लिए लद्दाख में साइकिल से की 900 किमी यात्रा

लेह, 10 मई सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए उठाए जा सकने वाले कदमों को लेकर जागरुकता पैदा करने के लिए लद्दाख में आठ दिन में साइकिल से कई यात्राएं करके 900 किलोमीटर की दूरी तय की।

यह समारोह ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के तहत और बीआरओ के 61वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया।

बीआरओ अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन रोमांच, खेल की भावना और भाईचारे की भावना पैदा करते हैं और स्थानीय लोगों से जुड़ने का मौका देते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि परियोजना के सदस्यों हिमांक और विनायक ने 30 अप्रैल से सात मई तक लद्दाख में साइकिल से यात्राएं कीं और आठ दिन में 900 किलोमीटर की दूरी तय की।

एक अधिकारी ने बताया कि बीआरओ अधिकारियों ने ऊंचे दर्रों, बर्फ से ढके पर्वतों, लद्दाख के कस्बों और दूरस्थ रिहाइशी इलाकों में यात्रा की तथा कोविड-19 से निपटने के लिए उठाए जाने वाले कदमों और सड़क सुरक्षा उपायों को लेकर जागरुकता फैलाई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BRO officials cycled 900 km in Ladakh to create awareness on Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे