ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कहीं अधिक कठोर नीति अपनाई

By भाषा | Updated: July 27, 2021 20:02 IST2021-07-27T20:02:29+5:302021-07-27T20:02:29+5:30

British Prime Minister Johnson adopted a more stringent policy to curb crime | ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कहीं अधिक कठोर नीति अपनाई

ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कहीं अधिक कठोर नीति अपनाई

(अदिति खन्ना)

लंदन, 27 जुलाई ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपराध पर अंकुश लगाने की एक नयी योजना शुरू करने के साथ मंगलवार को अपना स्व-पृथकवास समाप्त कर दिया।

इस नयी योजना के तहत अपराध की दर पर काबू पाने के लिए जेल से रिहाई के बाद अपराधियों के शरीर में इलेक्ट्रॉनिक टैग लगाने जैसे उपाय अपनाये जा सकते हैं।

यह सड़कों पर कहीं अधिक संख्या में पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी और स्थानीय बलों तक कहीं अधिक आसानी से संपर्क किये जाने का प्रावधान करता है।

जॉनसन, कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद के करीबी संपर्क में आने के बाद देश की स्वास्थ्य सेवा द्वारा आगाह किये जाने पर 10 दिनों के लिए पृथक-वास में चले गये थे।

जॉनसन ने कहा, ‘‘मैंने डाउनिंग स्ट्रीट में प्रधानमंत्री के तौर पर फिर से अपना कामकाज शुरू करने पर लोगों को सुरक्षित बनाने का वादा किया क्योंकि जब अपराध अपराध से गरीब लोग प्रभावित हो रहे हों और सर्वाधिक जोखिमग्रस्त तबका हिंसा की भेंट चढ़ रहा हो तब हम देश का मान ऊंचा नहीं कर सकते हैं।’’

ब्रिटिश गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा, ‘‘मैं अपराध की दर घटाने और लोगों को एक सुरक्षित समाज देने के लिए प्रतिबद्ध हूं और ‘बीटिंग क्राइम प्लान’ प्रदर्शित करता है है कि सरकार यह करने जा रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम सड़कों पर 20,000 नये पुलिस अधिकारियों को उतारने जा रहे हैं, उन्हें अपराधियों को पकड़ने और बच्चों का शोषण करने वाले ड्रग्स गिरोह को बंद करने की नयी शक्तियों से लैस कर रहे हैं। ’’

नये उपायों के तहत इलेक्ट्रॉनिक निगरानी की जाएगी ताकि अपराधियों और चोरों के जेल से रिहा होने पर चौबीसों घंटे उनकी निगरानी की जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: British Prime Minister Johnson adopted a more stringent policy to curb crime

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे