राजस्थान में कोरोना वायरस का ब्रिटिश स्वरूप मौजूद : शर्मा

By भाषा | Published: May 12, 2021 05:51 PM2021-05-12T17:51:59+5:302021-05-12T17:51:59+5:30

British form of corona virus exists in Rajasthan: Sharma | राजस्थान में कोरोना वायरस का ब्रिटिश स्वरूप मौजूद : शर्मा

राजस्थान में कोरोना वायरस का ब्रिटिश स्वरूप मौजूद : शर्मा

जयपुर, 12 मई राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण का ब्रिटिश स्वरूप पाया गया है। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा रघु शर्मा ने बुधवार को यह जानकारी दी।

शर्मा ने बताया कि प्रदेश से भेजे गए जिनोम सिक्वेंसिंग के नमूनों की जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया है।

उन्होंने कहा, ' दो तीन दिन पहले जो रिपोर्ट आई उसमें पता चला कि राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण का ब्रिटिश स्वरूप मौजूद है ।’

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर जिनोम सिक्वेंसिंग का काम अब जयपुर में ही शुरू करने का फैसला किया गया है।

शर्मा ने कहा,' अब हम हमने फैसला किया है जिनोम सिक्वेंसिंग का काम जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में शुरू किया जाए। विभाग के अधिकारी इस काम में जुट गए हैं।'

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना वायरस के 2,05,730 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में इस घातक वायरस से अब तक कुल 5,994 लोगों की जान जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: British form of corona virus exists in Rajasthan: Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे